विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट को लेकर सवाल और अटकलें घूम रही हैं। मौजूदा टीम से धैर्य रखने का आह्वान किया गया है। हालांकि, मौजूदा क्रिकेट निदेशक मिकी आर्थर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं।
मिकी आर्थर के हवाले से क्रिकबज ने लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमने यहां (विश्व कप 2023) अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेला है। मुझे लगता है कि प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ 4 टीमें अब सेमीफाइनल खेल रही हैं। मुझे लगता है कि हमने जो देखा है वह यही है। हमारे खेल को दूसरे स्तर पर ले जाने की जरुरत है, खासकर हमारा गेंदबाजी आक्रमण। मुझे लगता है कि हमें नसीम शाह की कमी खल रही है।’
हमें 330-350 रन बनाने वाली टीम बनना होगा: मिकी आर्थर
मिकी आर्थर ने कहा, ‘बल्लेबाजी के लिहाज से हमें 330-350 रन बनाने वाली टीम बनना होगा। जो टीमें ऐसा कर रही हैं और लगातार ऐसा कर रही हैं, वे टीमें सेमीफाइनल में हैं। मुझे नहीं लगता कि हमने लगातार ऐसा किया है। हम ऐसा तब करते हैं जब फखर जमान आते हैं। हम सिर्फ एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते।’
विश्व कप 2023 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद रहा। बोर्ड ने बयान जारी कर प्रबंधन पर सवाल उठाए और टूर्नामेंट के बाद इस पर दोबारा विचार करने के सुझाव भी दिए। अब जबकि टीम इंतजार कर रही है कि क्या होने वाला है, मिकी आर्थर ने अपनी ओर से पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर के पद पर बने रहने के संकेत दिए।
मिकी आर्थर ने दिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के संकेत
मिकी आर्थर ने कहा, ‘देखिए, हम जानते हैं। हमने योजना बनाई है। हमें ठीक-ठीक पता है कि हमें कहां जाना है। हमें यह जानना होगा कि हमें क्या करना है। योजना शुरू हो चुकी है। हम ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी टेस्ट योजना में काफी पीछे हैं, लेकिन अंततः हम केवल वही नियंत्रित कर सकते हैं जो हम कर सकते हैं।’
मिकी आर्थर ने कहा, ‘हम जो नियंत्रित कर सकते हैं वह यह है कि हम अपने खिलाड़ियों को कैसे तैयार करते हैं। हम जो नियंत्रित करते हैं वह यह संदेश है जो हम अपने खिलाड़ियों को देते हैं। हम किसी और चीज पर नियंत्रण नहीं कर सकते।’
हमें खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ माहौल देना होगा: मिकी आर्थर
उन्होंने कहा, ‘हमें अपने चयन के प्रति लगातार कंसिस्टंट रहना होगा। उन लोगों को ऐसा माहौल देना होगा जो उन्हें अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ खेलने और खेलने की अनुमति दे। जैसा मैंने कहा कि मैं निदेशक का काम करने के लिए आया हूं। मैं पाकिस्तान क्रिकेट की परवाह करता हूं।’
मिकी आर्थर कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट मेरे दिल के बहुत करीब है। यही कारण था कि जब नजम सेठी का फोन आया तो मैंने ऐसा किया, क्योंकि मैं स्थिरता देना चाहता था, मैं ढांचा तैयार करना चाहता था, मैं चाहता था कि खिलाड़ी ऐसे माहौल में बड़े हों जो सुसंगत और स्थिर हो।’