IPL vs PSL: भारत में इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग खेला जा रहा है। इसमें कोई शक नहीं है कि आपीएल का रोमांच सबसे सिर चढ़कर बोल रहा है और ऐसा भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी है। ये बात इससे साबित हो गई जब इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तान मैच के दौरान स्टेडियम में बैठा एक दर्शक अपने मोबाइल पर दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स का मैच देखता हुआ पाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है।

यह पहली बार है जब आईपीएल और पीएसएल एक साथ आयोजित किए जा रहे हैं। पीसीबी हमेशा आईपीएल के साथ टकराव से बचता है, लेकिन इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए पीसीबी के पास आईपीएल विंडो के दौरान पीएसएल की मेजबानी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। हालांकि पीसीबी ने आईपीएल मैच शुरू होने के एक घंटे बाद मैच शुरू करके दर्शकों की संख्या को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए कुछ कदम उठाए।

हाल ही में कराची किंग्स के गेंदबाज हसन अली ने का था कि दर्शक आईपीएल छोड़कर पीएसएल देखने जाएंगे। जियो न्यूज के अनुसार हसन ने सीजन के पहले मैच से पहले कहा था कि फैंस ऐसे टूर्नामेंट को देखते हैं, जिसमें मनोरंजन के साथ अच्छा क्रिकेट होता है। अगर हम पीएसएल में अच्छा खेलते हैं, तो दर्शक आईपीएल छोड़कर हमें देखने आएंगे। हालांकि इस समय पीएसएल में खेल रहे लाहौर कलंदर्स के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने आईपीएल को दुनिया की बेस्ट टी20 लीग करार दिया।