इजरायल और हमास के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच दुनियाभर के देश और उन देशों में रहने वाले लोग बंटे हुए नजर आ रहे हैं। कोई इजरायल के समर्थन में आवाज उठा रहा है तो कोई हमास के पनाहगार देश फिलिस्तीन के सपोर्ट में है। इस बीच भारत में वर्ल्ड कप खेलने आए पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने भी फिलिस्तीन का समर्थन किया है। पाकिस्तानी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पहले ही फिलिस्तीन का सपोर्ट कर दिया था। अब उनकी टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी फिलिस्तीन के समर्थन में आवाज उठाई है।
इन खिलाड़ियों ने शेयर किया फिलीस्तीन का झंडा
मोहम्मद रिजवान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शादाब खान और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। इसके अलावा मोहम्मद नवाज और स्पिनर उसामा मीर ने भी अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिलिस्तीन के सपोर्ट का ऐलान कर दिया है। इन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने ट्विटर पर फिलिस्तीन का झंडा शेयर कर गाजा में हताहत हो रहे लोगों के लिए दुआएं मांगी हैं।
मोहम्मद रिजवान ने पहले किया था समर्थन
फिलिस्तीन के समर्थन में सबसे पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान उतरे थे। उन्होंने 11 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद अपना शतक गाजा के लोगों को समर्पित किया था। मोहम्मद रिजवान उसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं। मोहम्मद रिजवान ने इसके अलावा नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने पहले मैच में ग्राउंड पर नमाज भी पढ़ी थी। उसके बाद रिजवान जब अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेले तो दर्शकों ने उनके सामने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।
