30 मई से इंग्लैंड की धरती पर क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है जिसको लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां जोरों पर कर दी हैं। वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की अगर बात करें तो वनडे के पिछले कुछ मुकाबले इस टीम के लिए अच्छे नहीं रहे हैं और लगातार उसे हार का सामना करना पड़ रहा है। जिसका असर और जगहों पर भी देखने को मिल रहा है। पाक खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी और गर्लफ्रेंड को इंग्लैंड दौरे पर जाने को लेकर भी पीसीबी ने साफ मना कर दिया था। हालांकि इस मामले में अब एक नया मोड़ आया है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक शर्त के साथ अपने खिलाड़ियों को ये इजाजत दे दी है।
रखी ये खास शर्तः पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने शुरुआती फरमान में ये साफ कर दिया था कि कोई भी पाक खिलाड़ी अपने साथ पत्नी और गर्लफ्रेंड को इस दौरे पर नहीं ले जाएगा लेकिन डॉन अखबार के खबरों की माने तो उसके एक दिन बाद अब पाक बोर्ड ने साफ कर दिया है कि खिलाड़ी उन्हें अपने साथ रख सकते हैं लेकिन भारत-पाक के बीच 16 जून को होने वाले महामुकाबले के बाद।
बता दें कि पाकिस्तान कभी भी वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत को नहीं हरा पाया है। इन दोनों के बीच जब भी कोई मुकाबला होता है तो उसका रोमांच एक अलग दर्जे का होता है। इसको लेकर पाकिस्तान की टीम ने ये बड़ा फैसला लिया है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का आगाज 31 मई को होने वाला है जहां वो अपना पहला मैच विंडीज के खिलाफ करेगी। हालांकि दो पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ टूर्नामेंट के शुरुआत से ही रह सकते हैं। इनमें एक नाम आशिफ अली का है तो दूसरा नाम हरीश सोहेल का है। दोनों के निजी कारणों से ये फैसला दिया गया है।