Pakistani cricketer Shoaib Akhtar Net Worth: शोएब अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज थे जो अपनी स्पीड और खतरनाकर गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। 13 अगस्त 1975 को रावलपिंडी (पाकिस्तान) में जन्मे शोएब अख्तर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू 1997 में किया था और खुद को उन्होंने दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में खुद को स्थापित किया। उनकी गेंद की स्पीड की वजह से उनका नाम रावलपिंडी एक्सप्रेस भी पड़ा।
शोएब अख्तर ने नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी दर्ज है जिसकी गति 161.3 किमी/घंटा (100.23 मील प्रति घंटा) थी। उन्होंने साल 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन वो अब भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अपनी बेबाक राय देने के लिए जाने जाते हैं। शोएब अख्तर का अपना यूट्यूब चैनल भी है और वो कई बार कमेंट्री करते हुए भी नजर आते रहे हैं।
शोएब अख्तर की नेटवर्थ है 190 करोड़ रुपये
शोएब अख्तर की कुल संपत्ति इस वक्त कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 15 मिलियन डॉलर यानी 190 करोड़ रुपये है। उन्होंने अपनी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में विभिन्न टीमों के लिए खेलकर कमाया। इसके अलावा उन्होंने ब्रांड एंडोर्समेंट और टीवी शो के जरिए भी कमाई की। शोएब अख्तर बिजनेस भी करते हैं और कई तरह के वेंचर्स में उन्होंने इनवेस्ट किया हुआ है जिसमें रेस्टोरेंट चेन और खेल के सामान की कंपनी भी है इसके अलावा वो कमेंट्री भी करते हैं।
शोएब ने रुबाब खान से की थी शादी
शोएब अख्तर ने साल 2014 में रुबाब खान से शादी की थी जिस वक्त वो 38 साल के थे तो वहीं रुबाब खान 21 साल की थीं। उन्होंने 2014 में पाकिस्तान के हरिपुर में एक निजी समारोह में शादी की थी। रुबाब पंजाब विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हैं और शिक्षा क्षेत्र में काम करती हैं। शोएब और रुबाब के दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा और एक बेटी हैं। शोएब ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 444 विकेट लिए थे तो वहीं वो आईपीएल के पहले सीजन में केकेआर के लिए खेले थे।