पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीसीसीआई के मदद करने की गुहार लगाई है। कनेरिया पर साल 2012 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। इसे लेकर कनेरिया लगातार लड़ रहे हैं, लेकिन उनका बैन खत्म नहीं किया जा रहा है। अब इसे लेकर उन्होंने भारत के पीएम मोदी और बीसीसीआई से मदद करने की अपील की है।
कनेरिया ने पीएम मोदी से मांगी मदद
दानिश कनेरिया हमेशा ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और अपने बयाने साथ ही ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने टूडे ग्रुप के साथ बात करते हुए कहा कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीसीसीआई के अपील करना चाहूंगा कि ईसीबी की तरफ से जो मुझ पर प्रतिबंध लगाए गए हैं उसे हटाने में मेरी मदद करें। वहीं उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बारे में कहा कि अगर मैं हिंदू नहीं होता तो मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान होगा। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ अपने धर्म को खेल के ऊपर रखा और फिर मैं कई मायनों में पीछे रह गया। उन्होंने कहा कि पीसीबी में सिफारिशें चलती है और प्रतिभा की कोई कद्र नहीं होती।
कनेरिया ने अपने साथी खिलाड़ी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर कई बार अपने धर्म को बदलकर इस्लाम को स्वीकार करने की भी बात कही गई। उन्होंने कहा कि शाहीद अफरीदी उन पर धर्म बदलने का लगातार दवाब डालते थे और उनसे नमाज पढ़ने को कहते थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीम में जब तक इंजमाम उल हक थे, तब तक सबकुछ ठीक था। उन्होंने ये भी कहा कि बाकी साथी खिलाड़ियों से अलग शोएब अख्तर हमेशा उनका सपोर्ट करते थे और कहते थे कि आप बस अपने प्रदर्शन पर ध्यान दो।
कनेरिया ने की पीएम मोदी की तारीफ
उन्होंने यह भी कहा कि अगर संभव हुआ तो वह भारत की नागरिकता लेना चाहेंगे और वहां आकर रहना चाहेंगे। उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने हर दिशा में खूब तरक्की की है। वहीं दानिश कनेरिया ने वरिष्ठ अधिवक्ता और एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण को ट्रोल किया। अभिनेत्री कंगना रनौत विजयादशमी के दिन दिल्ली के रामलीला मैदान में रावण दहन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने रावण पर तीर चलाकर दहन प्रक्रिया की सांकेतिक शुरुआत की।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रशांत भूषण ने कंगना का यही वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर डालते हुए उन्हें ‘झाँसे की रानी’ बताया। प्रशांत भूषण का इशारा कंगना की फिल्म मणिकर्णिका की तरफ था। उन्होंने इस फिल्म में ‘झाँसी की रानी’ का किरदार निभाया था। इस पर दानिश कनेरिया ने लिखा, “किसी का मजाक उड़ाना बहुत आसान है। कंगना ने कम-से-कम रील लाइफ में अपने देश के लिए कुछ अच्छा किया है, आप तो असल जिंदगी में भी कुछ अच्छा नहीं कर रहे। मणिकर्णिका एक देखी जाने वाली फिल्म है जो हम सभी में देशभक्ति और स्वाभिमान की भावना जागृत करती है।