टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 180 रनों से हार गई। इस हार ने भारतीय फैंस के दिल तोड़ दिए। मैच के दौरान दोनों मुल्कों के खिलाड़ी मैदान पर भले ही एक-दूसरे के विरोधी बने रहे लेकिन इनमें से कुछ खिलाड़ियों के बीच आपसी दोस्ती भी है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के बाद आपसी मजाक भी किया और एक-दूसरे के साथ जमकर तस्वीरें भी खिंचवाई।
इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी अजहर अली के दोनों बेटों ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई। धोनी ने भी उनको निराश नहीं किया और झट से फोटो के लिए पोज देने लगे। इतना ही नहीं इन दोनों बच्चों ने युवराज सिंह और कप्तान विराट कोहली के साथ भी फोटो खिंचवाने के साथ मस्ती की। मैदान पर भले ही विराट विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर गुस्सा जाएं मगर मैच के बाद उनका स्वभाव दोस्ताना ही नजर आता है और इसे ही खेलभावना भी कहा जाता है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी रविवार को धोनी की एक तस्वीर वीरेंद्र सहवाग ने शेयर की थी, जिसमें धोनी ने पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बेटे को गोद में लिया हुआ था। धोनी की ये तस्वीर सीमा के दोनों पार बेहद पसंद की गई। इस तस्वीर के कारण धोनी की सब जमकर तारीफ की।
Thanks to these legends for sparing their time for my kids they were so happy…. @msdhoni @imVkohli @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/mxWlwsOxrI
— Azhar Ali (@AzharAli_) June 20, 2017
बता दें कि खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए। विशाल टारगेट का पीछा करते हुए भारत महज 158 रन पर ही सिमट गया। भारत ने तीसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा (0) के रूप में अपना विकेट खोया। वहीं कप्तान कोहली (5) भी कुछ खास नहीं कर सके। भारत अपने विकेट यूं ही लगातार खोते रहा। हालात ये रहे कि टीम इंडिया की आधी टीम महज 54 रन पर पवेलियन लौट गई। भारत की ओर से सबसे अधिक हार्दिक पांड्या ने 76 रन बनाए। हार्दिक पांड्या के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर और हसन अली ने 3-3 विकेट झटके। उनके अलावा शादाब खान 2, जबकि जुनैद खान 1 सफलता हासिल करने में कामयाब रहे।

