वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया था और 19 नवंबर को खत्म हुए इस टूर्नामेंट के ठीक बाद यानी 24 नवंबर को इस टीम के 34 साल के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।
इमाद वसीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 8 साल तक खेला और इस दौरान उन्होंने वनडे और टी20 में टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्हें अपने क्रिकेट करियर के दौरान पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया। इमाद वसीम टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते थे और वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से ही स्पिन गेंदबाजी भी करते थे।
34 साल की उम्र में इमाद वसीम ने लिया रिटायरमेंट
इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू टी20 के जरिए 24 मई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था और इसके बाद उन्होंने वनडे में पदार्पण श्रीलंका के खिलाफ 19 जून 2015 में किया। उन्होंने इस टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मैच एक नवंबर 2020 के जिम्बाब्वे के खिलाफ ही खेला और वह इस प्रारूप में इसके बाद टीम के लिए नहीं खेल पाए। वहीं टी20 प्रारूप में वह लगातार टीम का हिस्सा बने रहे और आखिरी टी20 मैच उन्होंने 24 अप्रैल 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम में उनका चयन नहीं किया गया था।
इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए अपने क्रिकेट करियर के दौरान 55 मैच खेले जिसमें उन्होंने 42.86 की औसत के साथ 986 रन बनाए जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे और उनका बेस्ट स्कोर इस दौरान नाबाद 63 रन रहा। वनडे में खेले 55 मैचों में उन्होंने 44 विकेट लिए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर 5 विकेट लिए। वनडे में उन्होंने अपने करियर का दौरान एक बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया।
वहीं उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 66 मैचों की 44 पारियों में 131.70 की स्ट्राइक रेट के साथ 486 रन एक अर्धशतक की मदद से बनाए और बेस्ट स्कोर नाबाद 64 रन रहा। टी20 आई में उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 66 मैचों में 65 विकेट चटकाए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 5 विकेट रहा। इस पारूप में उन्होंने एक बार फाइव विकेट हॉल जबकि एक मैच में 4 विकेट लेने का कमाल किया।