वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम शुक्रवार, 22 सितंबर 2023 को घोषित हो गई। बाबर आजम की अगुआई वाली 15 सदस्यीय टीम में खराब फॉर्म से जूझ रहे फखर जमान और शादाब खान को भी मौका मिला है। एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद खबरें थीं कि शादाब को उपकप्तानी से हटाया जा सकता है। उन्हें टीम से भी बाहर किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नसीम शाह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। उनका न होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। उनकी हसन अली की 15 महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।

पाकिस्तान ने टीम में उसामा मीर के रूप में एक अतिरिक्त लेग स्पिनर को भी शामिल किया है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था, लेकिन एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं थे। शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम जूनियर पाकिस्तान के पेस अटैक में शामिल हैं, जबकि मोहम्मद हारिस रिजर्व को रिजर्ल में रखा गया है। स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज भी टीम में अपनी जगह बनाए हुए हैं, जबकि फहीम अशरफ चूक गए हैं।

क्यों हुई टीम घोषणा में देरी

पाकिस्तान की विश्व कप टीम की घोषणा में काफी देरी हुई क्योंकि एशिया कप में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। सुपर 4 में भारत और श्रीलंका से हार के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। टूर्नामेंट की शुरुआत में उसे फेवरेट माना जा रहा था। नसीम शाह के कारण भी इंतजार किया गया। एशिया कप सुपर 4 में भारत के खिलाफ दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का कंधा चोटिल हो गया था।

मोहम्मद हफीज ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि अध्यक्ष जका अशरफ ने कप्तान बाबर आजम, उपकप्तान शादाब, तकनीकी समिति के सदस्य मिस्बाह-उल-हक और मोहम्मद हफीज के साथ-साथ मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल से मुलाकात की थी। हालांकि मीटिंग में क्या चर्चा हुई इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई। विवाद तब हुआ जब हफीज ने टीम घोषित होने से पहले इस्तीफा दे दिया।

विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम

फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली।

रिजर्व खिलाड़ी : मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद, जमान खान।