वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने मंगलवार को 7 विकेट से बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। बांग्लादेश की टीम रेस से बाहर हो गई। लगातार 4 मैच हारने के बाद पाकिस्तान को जीत मिली। 7 मैच में उसके 4 अंक हैं। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी राह आसान नहीं है। उसकी किस्मत खुद के हाथों में नहीं है। बाबर आजम की टीम शेष 2 मैच जीत भी गई तो भी उसकी जगह सेमीफाइनल में पक्की नहीं होगी। आइए आसान भाषा में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण को समझते हैं।
फिलहाल पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। बांग्लादेश को 32.3 ओवर में हराकर उसने रन रेट सुधारा और अफगानिस्तान से आगे निकल गई। दोनों टीमों के 6-6 अंक हैं। उन्हें बाकी 2 मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से खेलना है। दोनों ही मैच जीतना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर उसका बोरिया बिस्तर पैक हो जाएगा। पाकिस्तान के अधिकतम 10 अंक हो सकते हैं ऐसे में उसे अंतिम-चार में पहुंचने के लिए अन्य टीमों से मदद की जरूरत होगी।
भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान
पूरा पाकिस्तान गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत की दुआ कर रहा होगा। यदि भारत जीतता है तो श्रीलंका की टीम बाहर होने के कगार पर खड़ी हो जाएगी। इसका मतलब है कि पाकिस्तान का एक कंप्टिटर कम होगा। श्रीलंका के मैच में 4 अंक हैं। वह बाकी बचे 3 में से एक भी मैच हारी तो उसकी राह कठिन हो जाएगी। इस स्थिति में उसके 8 अंक होंगे। पाकिस्तान के पास दोनों मैच जीतकर 10 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा।
अफगानिस्तान बन सकता है राह में रोड़ा
अगर अफगानिस्तान अपने तीनों मैच जीत जाता है तो पाकिस्तान के लिए दो जीत भी काफी नहीं होंगी। इसलिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अपने शेष दोनों मैच जीतने के अलावा बाबर की टीम चाहेगी कि अफगानिस्तान को नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने शेष तीन मैचों में से केवल एक में जीत मिले, जिससे उनका 8 अंक ही हो। अगर अफगानिस्तान दो मैच जीतता है और उसके 10 अंक होते हैं, तो नेट रन रेट पर मामला आ जाएगा।
पाकिस्तान को इनसे भी मदद की दरकार
पाकिस्तान को अंक तालिका में नंबर 2, 3 और 4 पर मौजूद टीमों से मदद की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका (10) को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक और जीत की जरूरत है, जबकि न्यूजीलैंड (8) और ऑस्ट्रेलिया (8) को बिना किसी परेशानी के जगह बनाने के लिए दो और जीत की जरूरत है। इन टीमों में से पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से खेलना है, जिसे उसे हर हाल में हराना होगा। दक्षिण अफ़्रीका और न्यूजीलैंड एक-दूसरे से भिड़ना है। पाकिस्तान चाहेगा कि न्यूजीलैंड इसे जीते। यह भी आशा करेगा कि कीवी टीम श्रीलंका से हार जाए। यदि न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका या श्रीलंका के खिलाफ मैच में से एक में जीत मिलती है तो उसके 10 अंक होंगे और बात नेट रन रेट पर आ जाएगी।
पाकिस्तान की कोई और टीम कर सकती है मदद?
यदि दक्षिण अफ्रीका अपने बचे हुए मैचों में से कोई भी नहीं जीतता है, तो उनके भी 10 अंक रह जाएंगे, जिसकी बराबरी पाकिस्तान कर सकता है। फिर ऑस्ट्रेलिया भी 10 अंकों पर रह सकता है। इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच होने के कारण उनकी राह थोड़ी आसान है। पाकिस्तान के दृष्टिकोण से ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान को हराने और इंग्लैंड और बांग्लादेश से हारने की आवश्यकता है। इस स्थिति में दोनों टीमों के 10-10 अंक होंगे। नेट रन रेट पर पेंच फंसेगा।