शोएब मलिक, यासिर शाह और जुल्फिकार बाबर की स्पिन तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टैस्ट क्रिकेट मैच में गुरुवार को इंग्लैंड को 127 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीती। शाह ने 44 रन देकर चार विकेट लिए। अपना आखिरी टैस्ट मैच खेल रहे मलिक ने 26 रन देकर तीन विकेट और बाबर ने 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए जिससे इंग्लैंड की टीम पांचवें और अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी में 156 रन पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 284 रन का लक्ष्य था और टर्न लेते विकेट पर उसकी टीम शुरू से बैकफुट पर थी लेकिन कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कुछ संघर्ष किया। उन्होंने 241 मिनट क्रीज पर बिताए और इस बीच चार चौकों की मदद से 63 रन बनाए। वे मलिक थे जिन्होंने इंग्लैंड को कुक का कीमती विकेट दिलाया। विकेटकीपर सरफराज अहमद ने उन्हें स्टंप आउट किया। मलिक ने इस तरह से मैच में सात विकेट लिए।

शाह ने अगले ओवर में बेन स्टोक्स को स्टंप आउट किया और इसके साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। इस जीत से पाकिस्तान आईसीसी टैस्ट रैकिंग में अपनी सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग दोबारा हासिल की। इससे पहले वह अगस्त 2006 में कुछ दिन के लिए दूसरे नंबर पर पहुंचा था। पाकिस्तान ने दुबई में दूसरा टैस्ट मैच 178 रन से जीता था।

इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 46 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई लेकिन पाकिस्तानी स्पिनरों ने उसे तुरंत ही बैकफुट पर भेज दिया। इंग्लैंड ने बीच में 11 रन के अंदर चार विकेट गंवाए और उसका स्कोर छह विकेट पर 59 रन हो गया। उस समय लग रहा था कि इंग्लैंड लंच से पहले मैच गंवा देगा लेकिन आदिल राशिद (22) ओर कुक ने सातवें विकेट के लिए 49 रन जोड़कर पाकिस्तान का जीत का इंतजार बढ़ाया। शाह ने सुबह दूसरे ओवर में जो रू ट (छह) को एलबीडब्लू आउट किया।

जेम्स टेलर (दो) भी केवल नौ गेंद खेलकर बाबर की गेंद पर स्लिप में यूनुस खान को कैच दे बैठे। अगले ओवर में शाह ने जोनी बेयरस्टा (0) को खाता भी नहीं खोलने दिया। बाबर ने समित पटेल को एलबीडब्लू आउट करके पाकिस्तान की बड़ी जीत सुनिश्चित की। कुक और राशिद ने हालांकि टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। कुक ने राहत अली की गेंद पर एक रन लेकर टैस्ट मैचों में अपना 46वां अर्धशतक पूरा किया।

मिसबाह ने जीत का श्रेय टीम को दिया। उन्होंने कहा कि अगर आप सीरीज पर गौर करो तो सभी ने योगदान दिया। शाह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने हमें दोनों मैचों में जीत दिलाई। संन्यास के बारे में उन्होंने कहा कि मैं टैस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में अभी विचार करुंगा क्योंकि हमें अगली सीरीज सात महीने बाद खेलनी है। मैं फैसला करुंगा कि मुझे आगे खेलना है या नहीं।