Pakistan vs Zimbabwe 2nd T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 मुकाबले में सुफियान मुकीम की घातक गेंदबाजी के दम पर 10 विकेट से हराने में सफलता हासिल की। इस जीत के बाद पाकिस्तान ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया साथ ही 2-0 की अपराजेय बढ़त भी बना ली। सलमान आगा की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहली बार किसी टी20 सीरीज पर कब्जा किया।

सुफियान मुकीम ने झटके 5 विकेट

इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कप्तान सिकंदर रजा का ये फैसला टीम के हक में नहीं रहा और ये टीम 12.5 ओवर में 57 रन पर आउट हो गई। जिम्बाब्वे के ओपनर बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने 21 रन जबकि टी मारुमनी ने 16 रन बनाए। इन दोनों के अलावा टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने 3 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सुफियान ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 2.4 ओवर में 3 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि अब्बास अफरीदी ने दो विकेट लिए तो अबरार अहमद और कप्तान सलमान आगा को एक-एक सफलता मिली।

पाकिस्तान को जीत के लिए 58 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 5.3 ओवर में 61 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज ओमैर यूसुफ ने नाबाद 22 रन जबकि सईम अयूब ने 18 गेंदों पर नाबाद 36 रन की पारी खेली। इस मैच में सुफियान मुकीम को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सुफियान पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बने।

इस बीच आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में आंध्रा ने भारतीय विकेटकीपर केएस भारत की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर संजू सैमसन की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। केएल भरत इन दिनों ओपनिंग कर रहे हैं और गजब की लय में हैं।