PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया और अब दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत एक दिसंबर से होगी। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा और इस मैच के लिए पाकिस्तान की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया।
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार (1 दिसंबर) को बुलावायो के क्वींस पार्क क्लब में खेला जाएगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से नई नजर आएगी। सलमान अली आगा टीम की अगुआई करेंगे क्योंकि मोहम्मद रिजवान को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
रिजवान को मिला आराम, सलमान होंगे कप्तान
पाकिस्तान के लिए पहले मैच में पारी की शुरुआत सलमान अली आगा के साथ सईम अयूब करेंगे तो वहीं ओमैर बिन यूसुफ तीसरे नंबर की जिम्मेदारी संभालेंगे। रिजवान की जगह टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उस्मान खान पर होगी और वो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इसके बाद तैयब ताहिल और फिर इरफान खान होंगे जबकि जहांदाद खान फिनिशर की भूमिका में होंगे। मोहम्मद अब्बास अफरीदी और हारिस रऊफ टीम में दो फ्रंट-लाइन पेसर होंगे। पहले टी20 मैच के लिए दो स्पिनर अबरार अहमद और सूफियान मुकीम को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
पहले टी20 मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सलमान अली आगा (कप्तान), सईम अयूब, ओमैर बिन यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), तैयब ताहिर, मुहम्मद इरफान खान, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकीम।
इस बीच आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को हरा दिया और इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिला। अब साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर आ गई है जबकि कंगारू टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई। भारत पहले नंबर पर बना हुआ है।