Pakistan vs Zimbabwe T20WC 2022 Score: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के 24वें मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 129 रन ही बना पाई।

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। खास यह है कि सिकंदर रजा का जन्म पाकिस्तान में ही हुआ है। ब्रॉड इवांस ने इतने ही रन देकर 2 विकेट झटके। ब्लेसिंग और जोंगवे ने एक-एक विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 44 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 14, शादाब खान ने 17, मोहम्मद नवाज ने 22 और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 12 रन बनाए।

इस हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। इस विश्व कप में पाकिस्तान का यह दूसरा मैच था, लेकिन उसका अब तक खाता नहीं खुला है। जिम्बाब्वे अब सुपर-12 ग्रुप 2 की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। उसके 2 मैच में 3 अंक हैं। शीर्ष पर भारतीय टीम है। उसके 2 मैच में 4 अंक हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है। उसके भी 2 मैच में 3 अंक हैं। चौथे नंबर पर बांग्लादेश है। उसके 2 अंक हैं। पाकिस्तान 5वें नंबर पर है।

आखिरी 3 गेंद में 3 रन नहीं बना पाया पाकिस्तान

पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे। क्रीज पर मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर थे। नवाज ने ब्राड इवांस की पहली गेंद पर 3 रन लिए। अगली गेंद पर वसीम ने चौका जड़ दिया। तीसरी गेंद पर वसीम ने एक रन लेकर स्ट्राइक फिर से नवाज को दी। अब पाकिस्तान को 3 गेंद में 3 रन चाहिए थे। नवाज चौथी गेंद पर कोई रन नहीं ले पाए।

पांचवीं गेंद उन्होंने बाउंड्री के बाहर भेजने की कोशिश की, लेकिन मिड-ऑफ पर एर्विन ने उनका कैच लपक लिया। मोहम्मद नवाज 7वें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। नवाज 18 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। अब आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को 3 रन चाहिए थे।

शाहीन अफरीदी के पास स्ट्राइक थी। वह शॉट लगाते ही दौड़ पड़े। उन्होंने पहले के बाद दूसरे रन के लिए दौड़े, लेकिन एर्विन सतर्क थे, उन्होंने सीधा चकबवा के हाथ में थ्रो किया और विकेटकीपर ने गिल्लियां बिखेरने में कोई गलती नहीं की। शाहीन एक गेंद में एक रन के स्कोर पर रन आउट हुए।

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मैच की बॉल टू बॉल कॉमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।

शान मसूद आउट होने वाले छठे बल्लेबाज थे। इस मैच में पाकिस्तान की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही थी। पाकिस्तान ने 5 ओवर में 23 रन बनाए थे और बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के विकेट भी गंवाए। बाबर 9 गेंद में 4 और रिजवान 16 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान को 8वें ओवर में तीसरा झटका लगा। जोंगवे की चौथी गेंद पर इफ्तिखार अहमद चकबवा को कैच थमा बैठे। वह 10 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए।

अच्छी शुरुआत के बाद सिर्फ 130 रन ही बना पाया जिम्बाब्वे

इससे पहले पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन वह उस लय को बरकरार नहीं रख पाया। जिम्बाब्वे ने पहले 4 ओवर में बिना विकेट खोए 38 रन बना लिए थे, लेकिन अगले दो ओवर में 2 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 9 रन ही जोड़ पाया।

उसने 8वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। आठ ओवर में उसका स्कोर 2 विकेट पर 53 रन था। दसवें ओवर में उसने मिल्टन शुंबा के रूप में तीसरा विकेट गंवाया। मिल्टन शुंबा 10 गेंद में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिम्बाब्वे ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 76 रन बनाए थे।

11 से 15 ओवर के दौरान जिम्बाब्वे ने सिर्फ 28 रन बनाए और 4 विकेट गंवाए। इस दौरान हारिस राउफ ने इस विश्व कप में पर्थ में पहला मेडन ओवर फेंका। शादाब ने 12वें ओवर में सिर्फ 5सिंगल रन दिए। सिकंदर 4 ओवर में जिम्बाब्वे के लिए एकमात्र बाउंड्री लगाई।

शान मसूद ने 24 के स्कोर पर सीन विलियम्स का कैच छोड़ दिया था, लेकिन शादाब ने 4 गेंद बाद उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। शादाब खान की गेंद पर चकबवा ने बाबर को कैच थमा दिया। वसीम जूनियर ने 15वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर सिकंदर रजा और ल्यूक जोंगवे के विकेट लिए।

Match Ended

ICC Men's T20 World Cup, Australia, 2022

Pakistan 
129/8 (20.0)

vs

Zimbabwe  
130/8 (20.0)

Match Ended ( Day – Super 12 – Match 12 )
Zimbabwe beat Pakistan by 1 run

आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान क्रेग एर्विन और वेस्ले मधेवेरे रहे। मधेवेरे 13 गेंद में 17 और एर्विन 19 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान सुपर 12 ग्रुप 2 में पांचवें नंबर पर है। उसका यह दूसरा मैच है। उसे पहले मैच में भारत के खिलाफ 4 विकेट से हार मिली थी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान ने एक अतिरिक्त सीमर का चुनाव किया था। उसने आसिफ अली की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया था। वसीम ने बाबर के इस फैसले को सही भी साबित किया।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरीं। ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की आखिरी एकादश: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह।

जिम्बाब्वे की आखिरी एकादश: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी।