Pakistan vs South Africa Score T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 36 वें मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी। सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सुपर-12 के ग्रुप-2 के मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इफ्तिखार अहमद और शादाब खान के अर्धशतक से टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को 186 का टारगेट दिया। बारिश के कारण ओवर्स में कटौती हुई। 14 ओवर में 142 का लक्ष्य मिला। टीम 9 विकेट पर 108 रन ही बना पाई।

साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत

साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्विंटन डीकॉक पहले ओवर में ही शाहीन अफरीदी गेंद पर आउट हुए। रिलो रोसौव को उन्होंने 7 रन पर तीसरे ओवर में चलता किया। कप्तान टेंबा बावुमा और एडेन मार्कराम ने टीम को संभाला। पावरप्ले में टीम ने 2 विकेट खोकर 48 रन बनाए। बावुमा 19 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। मार्करम ने 14 गेंद पर 20 रन बनाए। दोनों के शादाब खान ने चलता किया। 9 ओवर के बाद बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। प्रोटियाज टीम ने 4 विकेट पर 69 रन बना लिए थे। वह डकवर्थ लुईस नियम के तहत 16 रन से पीछे थे। मैच शुरू होने के बाद प्रोटियाज टीम को 5 ओवर में 73 रन बनाने थे।

शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए

हेनरिक क्लासेन 15 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हुए। वेन पार्नेल को मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3 रन पर पवेलियन भेजा। ट्रिस्टन स्टब्स को 18 रन पर नसीम शाह ने आउट किया। कागिसो रबाडा 1 रन बनाकर रन आउट हुए। एनरिक नॉर्खिया को हारिस रऊफ ने 1 रन पर आउट किया। लुंगी एनगिडी 4 और तबरेज शम्सी 1 रन बनाकर नाबाद रहे। शाहीन ने 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। शादाब खान ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए।

पाकिस्तान को पहले ओवर में ही लगा झटका

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर वेन पार्नेल की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद मोहम्मद हारिस बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 11 गेंद पर 28 रन की पारी खेली। एनरिक नॉर्खिया ने उन्हें पवेलियन भेजा। लुंगी एनगिडी अगले ओवर में कप्तान बाबर आजम को 6 रन पर आउट किया। पावरप्ले में टीम ने 42 रन बनाए और 3 विकेट खोए। शान मसूद को नॉर्खिया ने 7वें ओवर में आउट किया। इसके बाद इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज ने पाकिस्तान को संभाला। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

फखर जमां की जगह मोहम्मद हारिस को मौका मिला

मोहम्मद नवाज को तबरेज शम्सी ने 28 रन पर पवेलियन भेजा। 13 ओवर में 5 विकेट पर 95 रन स्कोर हो गया। इसके बाद इफ्तिखार अहमद और शादाब खान के बीच 36 गेंद पर 82 रन की साझेदारी हुई। शादाब 22 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए। इफ्तिखार 51 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए। पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है। फखर जमां की जगह मोहम्मद हारिस को मौका मिला। साउथ अफ्रीका की टीम में दो बदलाव हुआ। चोटिल डेविड मिलर की जगह हेनरिक क्लासेन और केशव महाराज की जगह तबरेज शम्सी को मौका मिला।

पढ़ें पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच का बॉल टू बॉल स्कोर

पाकिस्तान प्लेइंग 11- मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी।

Match Ended

ICC Men's T20 World Cup, Australia, 2022

Pakistan 
185/9 (20.0)

vs

South Africa  
108/9 (14.0)

Match Ended ( Day – Super 12 – Match 24 )
Pakistan beat South Africa by 33 runs (D/L method)