SA vs PAK: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए। इन तीन विकेट की मदद से उन्होंने अपने ससुर व पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया साथ ही पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने। इस मैच में पाकिस्तान को 11 रन से हार मिली, लेकिन शाहीन ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।
ससुर शाहिद से आगे निकले शाहीन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। इन 3 विकेट के दम पर वो अब टी20 इंटरनेशनल क्रकेट में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। शाहीन ने अब तक खेले 74 पारियों में कुल 100 विकेट लिए हैं जबकि उनके ससुर शाहिद अफरीदी ने टी20 में 96 पारियों में 97 विकेट लिए थे। अब 100 विकेट के साथ शाहीन तीसरे नंबर पर आ गए तो वहीं शाहिद अफरीदी चौथे नंबर पर चले गए।
T20I में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
110 – हारिस राउफ (76 पारी)
107 – शादाब खान (96 पारी)
100 – शाहीन शाह अफरीदी (74 पारी)
97 – शाहिद अफरीदी (96 पारी)
85 – उमर गुल (60 पारी)
85 – सईद अजमल (63 पारी)
तीनों प्रारूपों में शाहीन के 100 विकेट हुए पूरे
शाहीन अफरीदी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट लिए और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने के साथ ही शाहीन अफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की तरफ से 100 विकेट लेने वाले पहले बॉलर बन गए। शाहीन ने टेस्ट में अब तक 116 विकेट लिए हैं जबकि वनडे में उनके विकेट की संख्या 112 है और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उनके अब 100 विकेट पूरे हो गए। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहीन से पहले क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा, टिम साउदी और शाकिब अल हसन हैं।