PAK vs SA: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बेशक इन दिनों लीन पैच से गुजर रहे हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपनी 31 रन की पारी के दम पर उन्होंने इतिहास रच दिया। इस मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हार मिली, लेकिन बाबर ने अपने करियर में अनोखा मुकाम हासिल किया और क्रिस गेल के बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर नंबर 1 पोजीशन पर पहुंच गए।

बाबर आजम बने नंबर 1, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में 11,000 रन का आंकड़ा छू लिया। उन्होंने इसके लिए 298 पारियां ली और क्रिस गेल से आगे निकल गए। गेल ने 314 पारियों में रन के इस आंकड़े को छूआ था, लेकिन बाबर ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया और टी20 में सबसे तेज 11,000 रन बनाने बल्लेबाज बन गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 330 पारियों में ये किया था जबकि कोहली ने 337 पारियों में ये उपलब्धि अपने नाम की थी।

टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 11,000 रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

बाबर आजम- 298
क्रिस गेल- 314
डेविड वॉर्नर- 330
विराट कोहली- 337

बाबर आजम का टी20 क्रिकेट करियर

बाबर आजम के टी20 क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 309 मैचों की 298 पारियों में 11020 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 43.38 का रह है और स्ट्राइक रेट 129.35 का रहा है। बाबर ने इन मैचों में अब तक 11 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर टी20 में 122 रन रहा है।

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट प्रारूप में खेलना छोड़ देना चाहिए। उन्होंने इसके पीछे का भी कारण बताया।