पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी में दूसरा वनडे मैच अजीबो-गरीब वजह से रोकना पड़ा। क्रिकेट इतिहास मे शायद कभी ऐसा हुआ हुआ होगा कि 30 यार्ड सर्कल सही न नापा गया हो और इसके कारण मैच में बाधा पहुंची हो। इस मैच में ग्राउंड स्टाफ की बड़ी लापरवाही अंपायर अलीम डार ने पकड़ी और माप को ठीक करने का निर्देश दिया। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान सीरीज में 1-0 से आगे है।
हालांकि, अंपायर अलीम डार ने जब तक यह गलती पकड़ी तब तक पहला ओवर फेंका जा चुका था। जियो न्यूज के अनुसार दूसरे ओवर से पहले, डार ने इसे कदमों से मापकर सुधारा, जिसके कारण मैच के 6 मिनट का नुकसान हुआ। बता दें कि फखर जमान के नौवें एकदिवसीय शतक की मदद से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को पहले वनडे में पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तान ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को टेस्ट किया
भारत में इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के मद्देनजर पाकिस्तान ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को टेस्ट करने का फैसला किया और शाहीन शाह अफरीदी की जगह तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह को एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला। शान मसूद और शादाब खान को भी आराम दिया गया। पाकिस्तान की टीम ने मध्यक्रम में अब्दुल्ला शफीक और लेग स्पिनर उस्मा मीर को मौका दिया।
न्यूजीलैंड की टीम में भी बदलाव
न्यूजीलैंड की टीम में भी कुछ बदलाव हुए। पहला मैच हारने के बाद टीम ने एडम मिल्ने और ब्लेयर टिकनर की जगह ऑलराउंडर जेम्स नीशम और हेनरी शिपले को प्लेइंग 11 में शामिल किया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 129 रन बनाए। टॉम लाथम ने 98 रन बनाए। ओपनर चैड वोज ने 51 रन की पारी खेली। कराची में अगले सप्ताह शेष तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।