Pakistan vs New Zealand, 1st Odi: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज ड्रॉ कराने के बाद न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज में शुरुआत खराब रही। टीम को रावलपिंडी में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पांच विकेट से हार मिली। इस जीत ने पाकिस्तान को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे कर दिया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने इस जीत के कारण ही एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

फखर जमां ने डेरिल मिचेल की मेहनत पर फेरा पानी

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 288 रन बनाए थे। टीम ने बोव्स का विकेट जल्दी खो दिया था लेकिन फिर विल यंग और डेरिल मिचेल ने मजबूत साझेदारी की। यंग ने 86 और मिचेल ने 113 रन बनाए। पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को नौ गेंदे रहते ही हासिल कर लिया। टीम के लिए फखर जमां ने 117 रन बनाए , वहीं इमाम उल हक ने 60 रन बनाए। इसके अलावा बाबर आजम ने भी 49 रन बनाए। फखर के शतक ने मिचेल के शतक पर पानी फेर दिया।

पाकिस्तान ने जीता 500वां वनडे

पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरा ऐसा देश बन गया है जिसने 500 वनडे मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने कुल 949 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से पाकिस्तान को 500 में जीत मिली है। 420 मैच वो हारा है, नौ मैच टाई रहे और 20 मुकाबले बेनतीजा रहे। सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा वनडे

ऑस्ट्रेलिया ने 1971 से लेकर अब तक 978 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 594 मैचों में जीत हासिल की है। इसमें से नौ मुकाबले टाई रहे, 34 मैच बेनतीजा रहे। भारतीय टीम ने 1974 में पहला वनडे खेला था। 1029 मैचों में से उन्होंने 539 में जीत मिली है। भारत सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान से आगे हैं।