Pakistan vs England, 1st Test Match, Day 4 Highlights: ओली पोप की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम इतिहास रचने की ओर है। पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय मेजबान टीम का दूसरी पारी में स्कोर 37 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन है। पाकिस्तान को पारी की हार से बचने के लिए 115 रन और बनाने हैं।

वहीं, इंग्लैंड पारी से जीत दर्ज करने से सिर्फ 4 विकेट दूर है। 7 अक्टूबर से शुरू हुए इस टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 149 ओवर में 556 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी 150 ओवर में 7 विकेट पर 823 रन बनाकर घोषित की।

पाकिस्तान लगातार छठा टेस्ट हारा, इंग्लैंड ने पहला मैच पारी और 47 रन से जीतकर रचा इतिहास

इंग्लैंड की टीम यदि पारी से जीतती है तो पाकिस्तान किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में 500 या उससे अधिक रन बनाने के बाद पहली बार हारेगी। टेस्ट क्रिकेट में यह 9वीं बार होगा, जब पहली पारी में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने के बाद टीम को हार का मुंह देखना पड़ेगा।

हालांकि, अब तक एक बार भी ऐसा नहीं हुआ है कि टीम ने पहली पारी में 500 या उससे ज्यादा रन बनाएं हों और उसके बाद भी वह पारी से हारी है। यदि ऐसा हुआ तो इंग्लैंड की टीम इतिहास रचेगी।

टेस्ट की पहली पारी में 500+ रन बनाने के बाद मैच हारने वाली टीमें

टीमनतीजाजीत का अंतरटॉसविपक्षी टीममैदानमैच शुरू होने की तारीख
ऑस्ट्रेलियाहार10 रनजीताइंग्लैंडसिडनी14 दिसंबर 1894
इंग्लैंडहार5 विकेटजीताऑस्ट्रेलियामेलबर्न8 मार्च 1929
ऑस्ट्रेलियाहार6 विकेटजीतासाउथ अफ्रीकामेलबर्न6 फरवरी 1953
वेस्टइंडीजहार7 विकेटजीताइंग्लैंडपोर्ट ऑफ स्पेन14 मार्च 1968
ऑस्ट्रेलियाहार4 विकेटजीताभारतएडिलेड12 दिसंबर 2003
इंग्लैंडहार6 विकेटजीताऑस्ट्रेलियाएडिलेड1 दिसंबर 2006
बांग्लादेशहार7 विकेटहारान्यूजीलैंडवेलिंगटन12 जनवरी 2017
न्यूजीलैंडहार5 विकेटहाराइंग्लैंडनॉटिंघम10 जून 2022

हैरी ब्रूक के तिहरे शतक ने न केवल उन्हें इंग्लैंड के क्रिकेटर्स की एक विशिष्ट श्रेणी में शामिल कर दिया, बल्कि इस टेस्ट को एक नतीजे की ओर भी मार्ग प्रशस्त किया जो अब केवल औपचारिकता मात्र लगता है, क्योंकि पाकिस्तान के केवल 4 विकेट बचे हैं। हैरी ब्रूक और जो रूट ने चौथे विकेट के लिए 454 रन की साझेदारी करके रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिससे मेहमान टीम 150 ओवर में 823 रन के विशाल स्कोर तक पहुंच गई। जो रूट ने अपने करियर की सर्वोच्च 262 रन की पारी भी खेली, लेकिन उनके यॉर्कशायर के साथी (हैरी ब्रूक) ने तिहरा शतक पूरा किया।

टेस्ट क्रिकेट में पहली या दूसरी पारी में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने के बाद हारने वाली टीमें

टीमनतीजाजीत का अंतरबल्लेबाजीटॉसविपक्षी टीममैदानमैच शुरू होने की तारीख
ऑस्ट्रेलियाहार10 रनपहलीजीताइंग्लैंडसिडनी14 दिसंबर 1894
साउथ अफ्रीकाहार89 रनदूसरीहाराऑस्ट्रेलियामेलबर्न31 दिसंबर 1910
इंग्लैंडहार5 विकेटपहलीजीताऑस्ट्रेलियामेलबर्न8 मार्च 1929
ऑस्ट्रेलियाहार6 विकेटपहलीजीतासाउथ अफ्रीकामेलबर्न6 फरवरी 1953
वेस्टइंडीजहार7 विकेटपहलीजीताइंग्लैंडपोर्ट ऑफ स्पेन14 मार्च 1968
पाकिस्तानहार92 रनदूसरीहाराऑस्ट्रेलियामेलबर्न29 दिसंबर 1972
श्रीलंकाहार16 रनदूसरीजीताऑस्ट्रेलियाकोलंबो17 अगस्त 1992
ऑस्ट्रेलियाहार4 विकेटपहलीजीताभारतएडिलेड12 दिसंबर 2003
पाकिस्तानहार167 रनदूसरी हाराइंग्लैंडलीड्स4 अगस्त 2006
पाकिस्तानहारइंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया, क्योंकि पाकिस्तान ने खेलने से इनकार कर दिया थादूसरीजीताइंग्लैंडद ओवल17 अगस्त 2006
इंग्लैंडहार6 विकेटपहलीजीताऑस्ट्रेलियाएडिलेड1 दिसंबर 2006
भारतहार122 रनदूसरीहाराऑस्ट्रेलियासिडनी2 जनवरी 2008
बांग्लादेशहार77 रनदूसरीहारावेस्टइंडीजमीरपुर13 नवंबर 2012
न्यूजीलैंडहार124 रनदूसरीजीताइंग्लैंडलॉर्ड्स21 मई 2015
बांग्लादेशहार7 विकेटपहलीहारान्यूजीलैंडवेलिंगटन12 जनवरी 2017
न्यूजीलैंडहार5 विकेटपहलीहाराइंग्लैंडनॉटिंघम10 जून 2022
पाकिस्तानहार74 रनदूसरीहाराइंग्लैंडरावलपिंडी1 दिसंबर 2022