PAK vs ENG: बाबर आजम का लीन पैच लगातार जारी है और क्रिकेट के हर प्रारूप में वो रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बाबर आजम का बल्ला लंबे समय से खामोश है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पिछली कई पारियों से वो एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मुल्तान में भी वो रन बनाने में फेल रहे थे। ऐसे में एक रिपोर्ट के मुताबिक बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

बाबर को दूसरे टेस्ट के लिए दिया जा सकता है आराम

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में ही 15 अक्टूबर से खेला जाएगा, लेकिन इस टेस्ट मैच में बाबर शायद खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। भले ही पाकिस्तान को अगले टेस्ट में जीत की सख्त जरूरत है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बाबर आजम को आराम दिए जाने की संभावना है। हालांकि रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सीनियर बल्लेबाज को आराम दिया जाएगा, लेकिन यह बिल्कुल साफ नहीं है कि उन्हें बाहर किया जा सकता है।

बाबर आजम के बल्ले से लगातार खराब प्रदर्शन के बाद ही उन्हें टीम से बाहर किए जाने की बात सामने आई है। अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। चार पारियों में पाकिस्तान के इस स्टार ने 0, 22, 31 और 11 रन बनाए थे और बांग्लादेश ने दोनों टेस्ट मैचों में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद इंग्लैेंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने 30 और 5 रन की पारी खेली थी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को पारी और 47 रन से हार मिली थी।