Pakistan Vs England 3rd Test Match: इंग्लैंड ने 20 दिसंबर 2022 को पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर तीन मैच की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इसके साथ ही बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने इतिहास रच दिया। इंग्लैंड पाकिस्तान (Pakistan) में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप (Clean Sweep) करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। पाकिस्तान ने साल 2022 में घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज (Test Series) गंवाई है। पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो गया। हालांकि भारतीय टीम की संभावनाएं अभी जिंदा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस का पूरा गणित समझने के लिए यहां क्लिक करें।
पाकिस्तान (Pakistan) ने इससे पहले मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज 0-1 से गंवाई थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 115 रन से जीता था। पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर लगातार चौथे टेस्ट मैच में हार झेली है। इस तरह पाकिस्तान ने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
घरेलू मैदान पर लगातार 4 टेस्ट मैच हारने वाली दूसरी एशियाई टीम बनी पाकिस्तान (Pakistan Became 2nd Asian Team To Lose 4 Consecutive Test Matches At Home)
पाकिस्तान घरेलू मैदान पर लगातार चार टेस्ट मैच हारने वाली एशिया की दूसरी टीम बन गई है। पहली टीम बांग्लादेश है। बांग्लादेश ने 6 अलग-अलग मौकों पर इस तरह की शर्मनाक हार झेली है। बांग्लादेश ने 2001-2004 तक घरेलू मैदान पर लगातार 13 टेस्ट मैच हारे थे, जबकि पाकिस्तान के लिए क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार है! पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर पहली टेस्ट सीरीज जनवरी 1955 में खेली थी। तब 5 मैच की वह सीरीज ड्रॉ रही थी। कोई भी टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई थी।
कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 304 रन बनाए। इंग्लैंड की पहली पारी 354 रन पर ऑलआउट हुई। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 216 रन ही बना पाई। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड ने 28.1 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम कर ली।
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक बने प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज (England’s Harry Brook Became Player Of The Match And Player Of The Series)
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (Harry Brook) प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। हैरी ब्रूक ने टेस्ट सीरीज में दो मैच खेले। इसमें उन्होंने 89.25 और 101.71 के स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए। इसमें हैरी ब्रूक के 2 शतक भी शामिल हैं। पाकिस्तान (Pakistan) के 24 साल के लेगब्रेक गेंदबाज अबरार अहमद (Abrar Ahmed) सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे। अबरार ने 2 मैच में 27.18 के औसत से 97.4 ओवर में 17 विकेट लिए। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच (Jack Leach) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 टेस्ट मैच में 15 विकेट लिए।