scorecardresearch

Babar Azam: परिवार व दोस्तों के साथ पार्टी के लिए रोके जाने पर भड़के बाबर आजम, एक घंटे नहीं उतरे फिल्डिंग करने

PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीम को राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। कप्तान बाबर आजम सुरक्षा कदमों से नाखुश थे और एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ तीखी बहस के बाद वह नाराजगी में अपने कमरे में लौट गए।

Babar Azam | PAK vs ENG | PCB
PAK vs ENG: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम। (फोटो – एपी)

PAK vs ENG: पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इंग्लैंड (England) के खिलाफ 18 दिसंबर को तीसरे टेस्ट मैच (Third Test Match) के दूसरे दिन पहले घंटे के दौरान फिल्डिंग (Fielding) करने के लिए नहीं उतरे थे। वह संभवत: खिलाड़ियों और उनके परिवारों को कड़े सुरक्षा नियमों से छूट नहीं मिलने का विरोध कर रहे थे।

क्यों नाराज हुए बाबर आजम (Why Babar Azam got angry)

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बाबर आजम (Babar Azam) उस समय नाराज हो गए थे, जब उन्हें टीम के अन्य साथियों और उनके परिवारों के साथ शनिवार रात टीम होटल से रात्रि भोज (Dinner) के लिए बाहर जाने से रोका गया। बाबर आजम (Babar Azam) ने सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed), अजहर अली (Azhar ALI), शान मसूद (Shan Masood) और इमाम उल हक (Imam Ul Haq) और उनके परिवार के साथ स्थानीय रेस्टोरेंट (Local Restaurant) में जाने की योजना बनाई थी।

पाकिस्तान और इंग्लैंड को राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा मिली है (Pakistan and England have got presidential level security)

हालांकि, बाबर आजम (Babar Azam) जब अपने होटल के कमरे से नीचे आए तो सुरक्षाकर्मियों (Security Personnal) ने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें और अन्य खिलाड़ियों को बाहर जाने के लिए पूर्व स्वीकृति लेनी होगी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (PAK vs ENG Series) के लिए दोनों टीम को राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा (President Level Security) मुहैया कराई गई है।

पीसीबी ने साधी चुप्पी (PCB is quite)

बाबर आजम (Babar Azam) सुरक्षा कदमों से नाखुश थे और एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ तीखी बहस के बाद वह नाराजगी में अपने कमरे में लौट गए। खबरों के अनुसार रविवार को वह एक घंटा टीम की अगुआई के लिए नहीं आए और सुरक्षाकर्मी के बर्ताव का विरोध करने के लिए ड्रेसिंग रूम में ही रहे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन आधिकारिक रूप से यह कहा गया है कि बाबर आजम (Babar Azam) सिर में दर्द के कारण शुरुआती एक घंटा मैदान पर नहीं उतरे।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 19-12-2022 at 16:23 IST
अपडेट