PAK vs ENG 2nd test Live Streaming: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पारी और 47 रन से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब फिर से दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार है। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में बाबर आजम खेलते हुए नजर नहीं आएंगे क्योंकि टेस्ट टीम से अगले दो मैचों के लिए उनकी छुट्टी कर दी गई है।
पहले मैच में बाबर फेल रहे थे और पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद भी मैच गंवा दिया था। अब टीम में काफी बदलाव हुए हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ये टीम वापसी कर पाती है या नहीं। दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के नियमित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हो सकती है। अब दोनों देशों के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच को आप कहां लाइव देख पाएंगे इसके बारे में बताते हैं।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में 15 से 19 अक्टूबर तक खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच लाइव कहां देखें?
स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास यूनाइटेड किंगडम में इंग्लैंड टूर ऑफ पाकिस्तान 2024 के प्रसारण अधिकार हैं। इसे स्काई स्पोर्ट्स मेन इवेंट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
किस ऐप पर आप इस मुकाबले को देख सकते हैं?
भारत में पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा। मैच का टीवी प्रसारण अभी तक तय नहीं हुआ है।
पाकिस्तान की टीम
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद।
इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोश हल, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, रेहान अहमद, जो रूट, शोएब बशीर, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स।