Pakistan vs England, 2nd Test Match, Day 2 Highlights: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय मेहमान टीम ने पहली पारी में 53 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिये थे। जेमी स्मिथ 12 और ब्रायडन कार्स 2 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले पाकिस्तान की पहली पारी 366 रन पर ऑलआउट हो गई।

दूसरे दिन तीसरे सत्र 36 ओवर के खेल में 151 रन बने और 5 विकेट गिरे। आखिरी 3 ओवर पूरी तरह से पाकिस्तान के नाम रहे। इंग्लैंड ने आखिरी 18 गेंद के अंतराल में उसने सिर्फ 14 रन बनाए और 4 विकेट गंवाये। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 50 ओवर में 2 विकेट पर 211 रन था और दिन का खेल खत्म होने के समय यह आंकड़ा 225/6 हो गया। अंतिम सत्र के दूसरे हिस्से में विशेष रूप से साजिद को काफी अधिक स्पिन मिली। ताजा स्थिति देखकर कहा जा सकता है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी कठिन होती जाएगी, जबकि इंग्लैंड अब भी 127 रन पीछे है।

इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने 129 गेंदों पर 114 रन बनाए। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच की तरह इसमें भी बढ़त बना लेगा, लेकिन स्पिनर साजिद खान (4-86) और नोमान अली (2-75) के सामने 4 विकेट गंवा दिए। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने स्वीप और रिवर्स-स्वीप का बेहतरीन इस्तेमाल किया और अपना चौथा टेस्ट शतक बनाया।

इंग्लैंड 5 रन प्रति ओवर से थोड़ा अधिक पर था, लेकिन साजिद खान ने मैच का रुख पलट दिया। चाय के बाद उन्हें अधिक टर्न मिला, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और गेंद को ऑफ स्टम्प के बाहर फेंका। इसका उन्हें फायदा भी मिला। साजिद खान ने 10 गेंद पर 3 बार निशाना बनाया और जो रूट (34) का विकेट लिया। साजिद खान ने कई मौकों पर बेन डकेट को परेशान किया।

अंततः उन्हें 114 रन पर पहली स्लिप में कैच कराया। साजिद खान ने पहले टेस्ट मैच के तिहरे शतकवीर हैरी ब्रूक (09 रन) को भी पवेलियन की राह दिखाई। हैमस्ट्रिंग की समस्या से उबरने के बाद वापसी करने वाले कप्तान बेन स्टोक्स 5 गेदं में सिर्फ 1 रन बनाने के बाद नोमान अली की गेंद पर विकेट के करीब कैच हो गए।