PAK (Pakistan) vs BAN (Bangladesh) 2nd Test Pitch Report Today Match: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय अपने फैंस और दिग्गजों के निशाने पर है। बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में खेले गए मैच में हार मिली। 10 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तान की जमकर आलोचना हुई। टीम अब वापसी करने के इरादे से उतरेंगी। हालांकि उनकी सीरीज में बराबरी करने की उम्मीद पर पानी फिर सकती है।

रावलपिंडी टेस्ट में बारिश का खतरा

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 30 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाना है। इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के पहले दिन काले बादल छाए रहेंगे। दिन का मौसमा ऐसा ही रहेगा। आसमान पर 96 प्रतिशत बादल रहेंगे। 25.4 मीली मीटर बारिश की संभावना है। तूफान की भी संभावना है। बारिश का असर मैच पर होगा जो कि पाकिस्तान को भारी पड़ सकता है।

शाहीन अफरीदी भी नहीं होंगे टीम का हिस्सा

इससे पहले टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं जो कि उनके लिए बड़ा झटका है। बोर्ड ने बताया कि टीम में अबरार अहमद और कामरान गुलाम की वापसी हो रही है, जबकि पहले मुकाबले में टीम का हिस्सा रहे शाहीन शाह अफरीदी और आमिर जमाल रिज्वॉइन कर रहे हैं।

पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (वीसी), आमिर जमाल (फिटनेस के आधार पर), अबरार अहमद, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान ( विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद