Pakistan vs Bangladesh, Pak vs Ban 1st T20 2020 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज यानी कि 24 जनवरी को खेला जाएगा। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करे।
बता दें कि इस दौरे को लेकर काफी विवाद हुआ था। लेकिन आखिरी में बांग्लादेश की टीम पाक दौरे पर जाने के लिए राजी हुई है। पाकिस्तान की कमान जहां बाबर आजम के हाथों में है तो वहीं बांग्लादेश की कमान महमुदु्लाह संभाल रहे हैं। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवनः अहसान अली, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन।
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवनः तमीम इकबाल, मोहम्मद नईम, अफिफ हुसैन, लिटन दास (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), सौम्या सरकार, मोहम्मद मिथुन, अमीनुल इस्लाम, शफीउल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन।
बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान दौरे पर जीत के साथ टी-20 सीरीज का आगाज करना चाहेगी। हालांकि, बांग्लादेश के लिए जीत हासिल करना कतई आसान नहीं होगा। पाकिस्तान टी-20 की बेस्ट टीमों की लिस्ट में टॉप पर शुमार है।
अपनी रफ्तार के दम पर पिछले कुछ दिनों में धमाल मचाने वाले हरीस रउफ पर सभी की नजर होगी। वो इस मैच में अपनी रफ्तार का दम दिखा सकते हैं।
इस मुकाबल में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास से एक आतिशी पारी की दरकार होगी। उनका लय में होना मेहमान टीम के लिए काफी जरूरी है।
टी20 के नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम से इस मुकाबले में आतिशी पारी की दरकार होगी। आजम के ऊपर कप्तानी का भी दबाव है। देखना होगा कि वो इसमें किस तरह से अपनी बैटिंग निखारते हैं।
पाकिस्तान के दौरे पर जाने को लेकर बांग्लादेश की टीम हां ना करती रही है। लेकिन आखिरकार इस वक्त वह पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच आज खेला जा रहा है। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं।