सालामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (163) और मिशेल मार्श (121) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 203 गेंद में 259 रन की साझेदारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान को 62 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है जो कि अब तक टूर्नामेंट लय खोज रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 367 रन बनाने के बाद एडम जम्पा (53 रन पर चार विकेट) और मार्कस स्टोइनिस (40 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की पारी को 45.3 ओवर में 305 रन पर समेट दिया।

मिचेल स्टार्क ने की वसीम अकरम की बराबरी

ऑस्ट्रेलिया की यह चार मैचों में दूसरी जीत है जबकि पाकिस्तान की यह दूसरी हार है। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड भी बने हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में केवल एक ही विकेट लिया लेकिन इस एक विकेट के साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम की बराबरी की। स्टार्क ने इस मुकाबले से पहले 54 विकेट लिए थे। 55 विकेट के साथ ही वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। अकरम ने भी 55 विकेट लिए हैं। ग्लेन मैक्ग्रा (71), मुथैया मुरलीधरन (68) और लसित मलिंगा (56) उनसे आगे हैं।

एडम जैम्पा ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड

मिचेल स्टार्क के अलावा इस मुकाबले में एडम जैम्पा ने भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह वर्ल्ड कप में लगातार चार और उससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं। जैम्पा ने शुक्रवार को चार विकेट लिए थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ मैच में जैम्पा ने चार विकेट अपने नाम किए थे।

छक्कों का भी टूटा रिकॉर्ड

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले में 25 छक्के लगे हैं। वर्ल्ड कप में जिन मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं उसमें यह मैच तीसरे स्थान पर है। सबसे ज्यादा छक्के साल 2019 में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मैच में लगे थे। दोनों टीमों ने मिलकर 33 छक्के लगाए थे।