पाकिस्तान ने शुक्रवार (23 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया। पूर्व कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को शामिल किया। हारिस रऊफ का चयन नहीं हुआ है। अफरीदी की घुटने की चोट से उबरने के बाद वापसी हुई है।
शाहीन को ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के दौरान फील्डिंग करते समय घुटने में चोट लगी थी और वह लाहौर के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में इलाज के लिए घर लौट आए थे। वहीं बाबर आजम को बिग बैश लीग में साधारण प्रदर्शन के बाद वापसी हुई है। हारिस ने बिग बैश में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बाद भी उन्हें मौका नहीं मिला है।
पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान नहीं
ऑस्ट्रेलिया 28 जनवरी को पाकिस्तान आने वाली है वह अप्रैल 2022 में एकमात्र टी20 के बाद पाकिस्तान की धरती पर इस फॉर्मेट में अपनी दूसरी सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान ने अभी तक अपनी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम की घोषणा नहीं की है। पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज 29 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी को खेला जाएगा।
डेब्यू पर प्रभावित करने वाले ख्वाजा नफे टीम में
ख्वाजा नफे ने इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका में डेब्यू पर प्रभावित किया था। वह विकेटकीपर के तौर पर टीम में बरकरार हैं। उस्मान खान भी टीम में हैं। अबरार अहमद, उस्मान तारिक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट संभालेंगे, जबकि अफरीदी का साथ तेज गेंदबाजी विभाग में सलमान मिर्जा, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और फहीम अशरफ देंगे।
पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक।
