Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) को बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 438 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम शानदार बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बना चुकी है। इसी बीच एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान (Pakistan) टीम को आईसीसी (ICC) के नियम ही नहीं मालूम है। प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने के बाद भी टीम ने बाबर आजम (Babar Azam) की जगह मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को कप्तान बना दिया।

Mohammad Rizwan फील्ड में आते ही कप्तानी करने लगे

रिजवान जब मैदान में उतरे को कप्तानी करते दिखें। उन्होंने फील्डिंग में बदलाव किए और तो और गेंदबाजी किससे करवानी है इसको लेकर भी उन्होंने कुछ फैसले लिए। पाकिस्तान के लिए 161 रनों की पारी खेलने के वाले बाबर आजम की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। बाबर आजम सहित अगा सलमान और शान मसूद को फ्लू के चलते बुखार आ गया है। इसलिए बाबर आजम की जगह मोहम्मद रिजवान मैदान पर फील्डिंग करने आए।

Pakistan Cricket Board को नहीं मालूम ICC के नियम

आईसीसी के नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी जो प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं है और बतौर स्थानापन्न (Substitute) के रूप में कोई भी खिलाड़ी मैदान में आता है तो वह गेंदबाजी और कप्तानी नहीं कर सकता है। विकेटकीपिंग भी तब ही कर सकता है जब विकेटकीपर चोटिल हो और अंपायर ने इसकी अनुमति दी हो। मोहम्मद रिजवान को कप्तानी करते हुए देखा गया तो सवाल उठने लगे। हालांकि रिजवान पाकिस्तान के उपकप्तान है लेकिन इस मैच में खेल नहीं रहे हैं। ऐसे में कप्तानी की भूमिका नहीं निभा सकते हैं।

डॉन न्यूज के एक पत्रकार ने ट्वीट किया कि पाकिस्तानी टीम को नियमों की जानकारी नहीं थी। “न्यूज अलर्ट” पाकिस्तान टीम प्रबंधन को आईसीसी के नियमों की जानकारी नहीं है, उन्होंने टीम की कप्तानी के विकल्प रिजवान को भेजा था, लेकिन नियमों के अनुसार एक स्थानापन्न खिलाड़ी फील्डिंग कर सकता है कप्तानी नहीं। उसके बाद इमरान सिद्दीकी ने ट्वीट किया, “सरफराज अब बाबर की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी कर रहे हैं।”