Pakistan cricket team: बाबर आजम की पाकिस्तान टी20 टीम में वापसी हो गई है। लगभग एक साल पहले बाबर को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचोंं की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम की घोषणा की गई उसमें बाबर आजम को भी जगह दी गई। इसके अलावा पाकिस्तान अगले महीने श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ टी20 ट्राई सीरीज भी खेलेगा इसके लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है।
बाबर आजम की हुई वापसी
बाबर आजम ने आखिरी बार दिसंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच खेला था, जिसके बाद उन्हें खराब स्ट्राइक रेट के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी तो वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 4 नवंबर से होगी।
बाबर आजम के साथ तेज गेंदबाज नसीम शाह की भी लगभग 11 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। नसीम ने अपना पिछला टी-20 मुकाबला 16 नवंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था। मोहम्मद रिजवान को इस बार भी टी20 टीम में जगह नहीं दी गई जबकि फखर जमान, मोहम्मद हारिस और हारिस रऊफ को भी टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है। अब्दुल समद और विकेटकीपर उस्मान खान को 15 सदस्यीय टी20 टीम में शामिल किया गया है, जिसकी कप्तानी सलमान आगा करेंगे। वहीं वनडे टीम की कप्तानी शाहीन अफरीदी करेंगे।
पाकिस्तान की टी20 टीम:
सलमान आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान, उस्मान तारिक।
पाकिस्तान की वनडे टीम:
शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फैसल अकरम, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान आगा।