पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के अपने पहले मुकाबले में शोएब मलिक की टीम पेशावर जाल्मी ने सरफराज खान की अगुआई वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 5 विकेट से मात दी। यह हाई-स्कोरिंग मैच रहा जिसमें कप्तान मलिक ने 32 गेंदों पर नाबाद 48 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत दिलाई।
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने अपनी इस पारी में एक चौका जड़ा और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा हुसैन तलात ने भी 29 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज यासिर खान ने 12 गेंद पर 30 रन बनाकर पेशावर को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।
आपको बता दें कि नियमित कप्तान वहाब रियाज के कोरोना संक्रमित होने के कारण मलिक इस मैच में शोएब मलिक कप्तानी कर रहे थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज हुसैन तलत ने 29 गेंद में 52 रन बनाए और मलिक के साथ उन्होंने 81 रन की साझेदारी की। इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने चार विकेट पर 190 रन बनाए।
इंग्लैंड के 20 वर्ष के विल स्मीड ने 62 गेंद में 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 97 रन की पारी खेली। वहीं अहसान अली ने 73 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की। लेग स्पिनर उस्मान कादिर ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। तेज गेंदबाज समीन गुल ने भी 41 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने स्मीड को शतक से वंचित करते हुए डीप मिडविकेट पर कैच आउट करवाया।
पेशावर की पारी में ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर ने तलत को 17वें ओवर में आउट किया तब पेशावर को तीन ओवर में 32 रन की जरूरत थी। शोएब मलिक ने फॉकनर के अगले ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। इससे पहले टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मुल्तान सुल्तान ने कराची किंग्स को 7 विकेट से मात दी थी।
पीएसएल के इस सीजन में 6 टीमें शामिल हैं। इस लीग में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे जिसका फाइनल मैच 27 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। सभी 6 टीमें प्रत्येक टीम के साथ 2-2 बार भिड़ेंगी। इसके बाद टॉप-4 टीमें प्लेऑफ में जाएंगी। शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे पहले मैच में मुल्तान सुल्तान्स का सामना लाहौर कलंडर्स से होगा और दूसरे मुकाबले में कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीमें आमने-सामने होंगी।