पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2022 के 10वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 43 रन से हरा दिया। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2022 में रनो के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है।
तीन फरवरी 2022 की रात खेले गए इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। पीएसएल 2022 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा शाहिद अफरीदी ने मैच में 4 ओवर में 67 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट लिया।
पीएसएल 2022 में शाहिद अफरीदी का यह पहला मैच था। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इतिहास के किसी भी मैच में किसी भी गेंदबाज ने निर्धारित 4 ओवर के स्पेल में शाहिद अफरीदी से ज्यादा रन नहीं दिए हैं।
उनसे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड इस्लामाबाद यूनाइटेड के जफर गौहर के नाम था। जफर गौहर ने पीएसएल 2021 में अबुधाबी में पेशावर जाल्मी के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर में 65 रन दिए थे।
कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें मैच में पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान की अगुआई वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से तीन खिलाड़ियों ने तूफानी पचासे जड़े।
इस्लामाबाद यूनाइटेड के पॉल स्टर्लिंग ने 23 गेंद, कॉलिन मुनरो ने 24 गेंद और आजम खान ने 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। यही नहीं, बल्लेबाजी में असफल रहे कप्तान शादाब खान ने गेंदबाजी में कहर बरपाया। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट लिए।
PSL 2022 के इस मैच की बात करें तो क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 229 रन बनाए। उसकी ओर से ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 28 गेंद में 58 रन बनाए।
दूसरे ओपनर एलेक्स हेल्स ने 250 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके। उन्होंने 5 चौके की मदद से महज 9 गेंद में 22 रन बनाए। कॉलिन मुनरो 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 39 गेंद में 72 रन बनाकर नाबाद रहे। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। उनका पाकिस्तान में यह पहला मैच था।
शादाब खान 9 गेंद में 9 रन ही बना पाए। विकेटकीपर आजम खान ने 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 35 गेंद में 65 रन बनाए। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से मोहम्मद नवाज ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए। जेम्स फॉकनर भी एक विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 19.3 ओवर में 10 विकेट पर 186 रन ही बना पाई। उसकी ओर से ओपनर अहसान अली, मोहम्मद नवाज और जेम्स फॉकनर ही कुछ टिक कर बल्लेबाजी कर पाए।
अहसान अली ने 8 चौके और एक छक्के की मदद से 27 गेंद में 50 रन बनाए। मोहम्मद नवाज 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 22 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स फॉकनर ने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 14 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेली।
कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद 11, बेन डकेट 11 और अब्दुल बंगालजई 14 रन बनाकर आउट हुए। इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से हसन अली और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट लिए। वकास मकसूद ने एक विकेट लिया।