पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ खेल में अपनी असाधारण क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं। हारिस रऊफ टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान की ओर से संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट (4 मैच में 7 विकेट) लेने वाले गेंदबाज रहे। पाकिस्तान का यह स्टार गेंदबाज और उनकी पत्नी मुजना मसूद मलिक फिर सुर्खियों में है।

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल है। वीडियो में वह किसी शख्स से हाथा-पाई पर उतारू दिख रहे हैं। इस बीच, मुजना मसूद मलिक उन्हें भरसक रोकने की कोशिश करती दिखीं, लेकिन वह उनका हाथ छुड़ाकर जा भिड़े। वीडियो वायरल होने के बाद हारिस रऊफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली।

हारिस रऊफ ने अपनी पोस्ट में साफ किया कि वह खुद पर टिप्पणी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन यदि कोई उनके अब्बा-अम्मी को कुछ कहेगा तो उसे उसी की भाषा में जवाब दूंगा। इस लेख में हम हारिस रऊफ की पत्नी मुजना मसूद मलिक के बारे में जानेंगे।

मुजना मसूद मलिक का अर्थ: बारिश लाने वाला बादल

मुजना मसूद मलिक के नाम का उर्दू में अर्थ ‘बारिश लाने वाला बादल’ है। वह लोगों की नजर में हारिस रऊफ के जीवन की सबसे प्रमुख शख्सियतों में से एक हैं। रावलपिंडी में 20 अक्टूबर 1997 को जन्मीं मुजना मसूद मलिक ने इस्लामाबाद में अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की डिग्री पूरी की है।

फैशन डिजाइनिंग में हासिल की डिग्री

मुजना मसूद मलिक ने फैशन डिजाइनिंग में उच्च डिग्री हासिल की है। उनके तीन भाई-बहन हैं, दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई। वह अंग्रेजी, पंजाबी और उर्दू भाषाएं बोल सकती हैं। पाकिस्तानी मूल की मुजना मसूद मलिक लोकप्रिय पाकिस्तानी मॉडल, इन्फ्लुएंसर और टिकटॉक स्टार हैं।

pinterest.com के अनुसार, मुजना मसूद मलिक एक फैशन मॉडल, TikTok स्टार और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर है। उन्हें वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok पर ज्यादा पहचान मिली। TikTok पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं। वह इस प्लेटफॉर्म पर अपनी रचनात्मकता के लिए जानी जाती हैं। उनके Instagram पर 52 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

एक ही स्कूल में पढ़ते थे हारिस और मुजना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हारिस रऊफ और मुजना मसूद मलिक एक ही स्कूल में पढ़ते थे। कथित तौर पर दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। हारिस रऊफ और मुजना मसूद मलिक ने दिसंबर 2022 में पारंपरिक समारोह में निकाह किया। रिपोर्ट्स की मानें तो मुजना मसूद मलिक ने कम उम्र में ही अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर दी थी।

उन्होंने पाकिस्तान के कई शीर्ष फैशन डिजाइनरों के साथ काम किया है और फैशन उद्योग में अपने लिए खास जगह बनाने में सफल रहीं। मुजना मसूद मलिक वर्तमान में पाकिस्तान के विभिन्न परिधान ब्रांड्स के साथ जुड़ी हुई हैं। वह परिधान ब्रांड्स के कई अभियानों का भी हिस्सा रही हैं।