भारत के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार को लेकर चर्चा में है। उनकी गति ने सिर्फ भारतीय नहीं बल्कि दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों और फैंस को प्रभावित किया है। कई खिलाड़ी उन्हें टीम इंडिया में मौका देने की बात भी कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के एक पत्रकार ने दावा किया था मयंक यादव को पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के वीडियो दिखाए जा रहे हैं। भारतीय फैंस ने अब इस पत्रकार को जमकर ट्रोल किया है।
फरीद खान का दावा
फरीद खान नाम के इस यूट्यूबर ने अपने वीडियो में कहा, ‘मयंक यादव टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे। मैं पक्का कह सकता हूं। मेरी इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। भारत उन्हें तैयार कर रहा है और वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। बीसीसीआई उन्हें हारिस राऊफ, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी के वीडियो दिखा रहा है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्केल अब लखनऊ सुपर जायंट्स में हैं और मयंक को तैयार कर रहे हैं।’
भारतीय फैंस ने किया ट्रोल
इस बयान के बाद भारतीय फैंस भड़क उठे। उन्होंने इस शख्स को जमकर ट्रोल किया। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई हारिस राऊफ का वीडियो दिखा रहा है ताकि मयंक सीख सकें कि कहां गेंद नहीं डालनी है। वहीं कुछ ने कहा कि बाबर आजम का विकेट पाकिस्तान के पार्ट टाइम गेंदबाज भी ले रहे हैं तो क्या बड़ी बात है। वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि मयंक यादव मनोरंजन के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों के वीडियो देख रहे हैं।
मयंक यादव का शानदार डेब्यू
मयंक ने अपने आईपीएल पदार्पण पर पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सत्र की सबसे तेज गेंद 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से डाली थी। उन्होंने इस दौरान अपनी गति से पंजाब के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये थे। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जीतेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों को आउट किया था।