पाकिस्तान के टीवी चैनल्स पर आने वाले कार्यक्रमों में इन दिनों बिना सिर पैर की बातें की जा रही है। कभी कोई वर्ल्ड कप में भारत पर चीटिंग का आरोप लगाता है तो कोई कहता है कि उनके खिलाड़ियों पर कालू जादू किया गया है। यहां तक की यह भी कहा गया कि हरभजन सिंह धर्म बदलना चाहते थे। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स भी इस तरह के शो में मौजूद रहे।
शो में उड़ाया गया नीना गुप्ता और विवियन का मजाक
अब इसी तरह के शो का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आईं एक गेस्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्डन को लेकर नस्लवादी टिप्पणी की। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा भी इस शो में मौजूद थे।
नस्लवादी शायरी पर हंसते रहे रमीज राजा
कार्यक्रम में मौजूद गेस्ट ने नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स को लेकर शायरी सुनाते हुए कहा, ‘जो खुद को समझती हैं मालिका-ए-आलिया, उनको मिलता है मिस्टर कालिया’। ये शायरी सुनकर रमीज राजा ने न तो उन्हें टोका न ही कुछ कहा, बल्कि वह भी कार्यक्रम में मौजूद बाकी लोगों की तरह हंसने लगे। फैंस को ये हरकत बिलकुल पसंद नहीं आई।
फैंस ने रमीज राजा को किया ट्रोल
फैंस ने रमीज राजा समेत कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को बेशर्म और जाहिल कहा। कुछ का कहना था कि रमीज राजा को एक क्रिकेटर होने के नाते इस तरह की बयानबाजी पर रोक लगानी चाहिए थी। कई लोगों ने इसे नस्लवादी टिप्पणी बताया और माफी मांगने को कहा।