बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान समेत पाकिस्तान के कई सीनियर प्लेयर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद निशाने पर हैं। इस टीम का बुरा हाल होने के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए संभावित पाकिस्तानी टीम का खुलासा किया है जिसमें कई नए चेहरे शामिल हैं और शादाब खान को कप्तान बनाए जाने की संभावना है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप राउंड मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन यहां पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ियों जैसे कि बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी की आलोचना की जा रही है। कप्तान के रूप में ये मोहम्मद रिजवान का पहला आईसीसी टूर्नामेंट था, लेकिन इसमें वो कुछ खास नहीं कर पाए। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर दवाब है कि वो टीम में युवा प्रतिभाओं को मौका दें और इन सारी बातों के बीच राशिद लतीफ ने अगले न्यूजीलैंड दौरे के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना पाकिस्तान की संभावित टीम का खुलासा किया।
राशिद ने अपनी टीम से बाबर, रिजवान, शाहीन अफरीदी को किया बाहर
राशिद लतीफ ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए जिस पाकिस्तानी संभावित टी20 टीम की घोषणा की उसमें उन्होंने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी। लतीफ ने अपनी टीम में हसन नवाज, अली रजा, अब्दुल समद, आकिफ जावेद और मुहम्मद नफे जैसे नए चेहरे को मौका दिया तो वहीं उनके मुताबिक पाकिस्तान की टीम में मुहम्मद हारिस, सुफियान मुकीम और इरफान खान नियाजी जैसे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
शादाब खान को बनाया टी20 टीम का कप्तान
राशिद लतीफ ने एक्स पर पाकिस्तान की संभावित टीम का ऐलान करते हुए लिखा कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम के लिए नए खिलाड़ियों पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कि जिसमें पहले हसन नवाज, अली रजा, अब्दुल समद, आकिफ जावेद और मुहम्मद नफे शामिल रहे। इसके बाद उन्होंने अन्य संभावित खिलाड़ियों में शादाब खास को टीम का कप्तान बनाया और मुहम्मद हारिस, सुफियान मुकीम, अराफात मिन्हास, इरफान खान नियाजी, जमान खान, मोहम्मद वसीम, अब्बास अफरीदी, जहानदाद खान, आगा सलमान, अबरार अहमद, उमैर बिन यूसुफ, खुश दिल शाह जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी।
न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान खेलेगी 8 मुकाबले
पाकिस्तान की टीम 16 मार्च से 5 अप्रैल तक न्यूजीलैंड दौरे पर रहेगी और इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैच खेले जाएंगे जिसमें 5 मैचों की टी20 सीरीज के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज शामिल है। इस दौरे के लिए किसे टीम का कप्तान बनाया जाता है या फिर पुराने चेहरे पर ही विश्वास किया जाता है ये देखना दिलचस्प रहने वाला है। टी20 सीरीज 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में शुरू होगी, इसके बाद 18 मार्च को डुनेडिन में दूसरा मैच होगा। तीसरा मैच 21 मार्च को ऑकलैंड में होगा, जबकि चौथा और पांचवां टी20 मैच 23 मार्च को माउंट माउंगानुई और 26 मार्च को वेलिंगटन में खेला जाएगा।
टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और पहला वनडे 29 मार्च को नेपियर में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 2 अप्रैल को हैमिल्टन में खेला जाएगा। 50 ओवर की यह सीरीज 5 अप्रैल को माउंट माउंगानुई में अंतिम मैच के साथ समाप्त होगी।
