दुनियाभर के रिटायर्ड क्रिकेटर्स को खेलते हुए देखने के लिए क्रिकेट फैंस हर साल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का इंतजार करते हैं। इस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन और भी धमाकेदार होने की उम्मीद है, क्योंकि इस सीरीज के तीसरे सीजन में पाकिस्तान की टीम भी खेलती हुई नजर आएगी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की टीम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तीसरे सीजन में खेलने के लिए तैयार है। हालांकि अभी प्लेयर्स के नाम फाइनल नहीं हुए हैं।

अब टूर्नामेंट में कुल 9 टीमें खेलेंगी

जानकारी के मुताबिक, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का तीसरा सीजन इंग्लैंड में आयोजित होगा और इसके लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से मंजूरी भी मिल गई है। अभी तक टूर्नामेंट के दोनों सीजन भारत की ही मेजबानी में हुए थे। इस सीरीज की शुरुआत मार्च 2020 में हुई थी और तब से इसके दो सीजन आयोजित हुए हैं। सीरीज का तीसरा सीजन तीन सप्ताह तक चलेगा और पाकिस्तान की टीम इसमें जुड़ने वाली नई टीम होगी। अब कुल मिलाकर 9 टीमें हो जाएंगी।

पाकिस्तान के आने से रोमांचक होगी सीरीज

बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सीजन 2020 और 2021 में खेला गया था। कोविड के कारण यह सीजन दो हिस्सो में आयोजित हुआ था। इसके बाद 2022 में दूसरा सीजन आयोजित हुआ। भारत ने दोनों बार यह सीरीज अपने नाम की है, लेकिन तीसरे सीजन में रोमांच का तड़का लगने वाला है। पाकिस्तान के इस सीरीज में जुड़ने से एकबार फिर पुराने क्रिकेटर्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी।

अभी इस सीरीज में खेलती हैं यह टीमें

भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अभी इस सीरीज का हिस्सा हैं। भारत ने सीरीज को दोनों खिताब अपने नाम किए हैं। दोनों बार भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया है। इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर, केविन पीटरसन, सनथ जयसूर्या, शेन वॉटसन, तिलकरत्ने दिलशान, युवराज सिंह, ब्रायन लारा, जोंटी रोड्स और शेन बॉन्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखते हैं।