पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के आईसीसी विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में खेलने की संभावना बढ़ गई है। हारिस रऊफ का सोमवार 6 नवंबर 2023 को पसली की मोच के लिए परीक्षण कराया गया। हारिस रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान पसली में मोच आने के कारण मैदान छोड़ दिया था।

पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि तेज गेंदबाज का कोलकाता में एमआरआई हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने भी तेज गेंदबाज के टेस्ट की पुष्टि की है। टीम मैनेजमेंट ने इसे एक ‘नियमित’ चिकित्सा प्रक्रिया करार दिया है।

टीम मैनेजमेंट ने साथ ही आश्वस्त किया कि टेस्ट रिपोर्ट ‘चिंताजनक नहीं’ है। हारिस रऊफ के चोटिल होने का डर तब पैदा हुआ जब टीम के उप-कप्तान शादाब खान को 27 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। उसके बाद से इस लेग स्पिनर ने कोई मैच नहीं खेला।

शादाब 4 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी नहीं खेले थे। यहां यह बताया उचित होगा कि पाकिस्तान के विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अब भी आसान नहीं है। उसे इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत के साथ अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की हार की भी दुआ करनी होगी।

अफगानिस्तान को विश्व कप 2023 में अभी दो और मैच खेलने हैं। उसे क्रमशः 7 और 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने होंगे। दोनों ही टीमों के खिलाफ जीत हासिल करना उसके लिए हंसी खेल नहीं होगा। अगर अफगानिस्तान दोनों मैच जीत जाता है तो वह न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से ऊपर 12 अंकों के साथ सीधे क्वालिफाई कर जाएगा।

वहीं, पाकिस्तान का सीधा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ है। दोनों टीमों को एक और मैच खेलने हैं, लेकिन नेट रनरेट (एनआरआर) के मामले में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। न्यूजीलैंड की टीम 9 नवंबर को बेंगलुरु में संघर्षरत श्रीलंका से खेलेगी। न्यूजीलैंड वर्तमान में 0.398 एनआरआर के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 0.036 एनआरआर के साथ पांचवें स्थान पर है।

ये है सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने का गणित

  • अगर श्रीलंका को न्यूजीलैंड 50 रन से हराता है तब पाकिस्तान को इंग्लैंड को 180 रन से हराना होगा।
  • अगर श्रीलंका को न्यूजीलैंड एक रन से हराता है तब पाकिस्तान को इंग्लैंड को 131 रन से हराना होगा।
  • यदि श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा देता है तब पाकिस्तान को इंग्लैंड को हराना होगा और बाबर आजम की टीम क्वालिफाई कर लेगी।
  • यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उपरोक्त सिनेरीओ केवल तभी लागू होता है जब अफगानिस्तान अपने शेष दोनों मैच हार जाता है।
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं।
  • संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी जगह पक्की करने वाली अगली टीम होगी। ऑस्ट्रेलिया के अभी 10 अंक हैं। वह तीसरे स्थान पर है।
  • ऑस्ट्रेलिया को दो मैच और खेलने हैं। अफगानिस्तान या बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी मैच में जीत उन्हें नॉकआउट चरण में पहुंचा देगी।