शारजाह की ओस भरी रात में मोहम्मद नवाज के हैट्रिक सहित पांच विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने त्रिकोणीय शृंखला का खिताब जीत लिया। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 66 रनों पर ढेर कर 75 रनों से जीत हासिल की। मोहम्मद नवाज प्लेयर ऑफ द मैच के साथ साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।
पाकिस्तान ने 7 सितंबर 2025 की रात शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उसका यह फैसला उस समय सही नहीं लग रहा था, जब टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन ही बना पाई।
T20I Tri-Series in UAE, 2025
Pakistan
141/8 (20.0)
Afghanistan
66 (15.5)
Match Ended ( Day – Final )
Pakistan beat Afghanistan by 75 runs
अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को आउट करके शुरुआत में ही लय बना दी और अफ़ग़ानिस्तान कभी पूरी तरह से उबर नहीं पाया। अफगानिस्तान ने गुरबाजव का विकेट गिरने के बाद भी तेजी से रन बनाने की कोशिश की और 4.3 ओवर में स्कोर एक विकेट पर 28 रन पहुंचा दिया।
इसके बाद मोहम्मद नवाज ने मोर्चा संभाला और 10 गेंद में चार विकेट लेकर जबरदस्त जाल बिछाया। इसमें शानदार हैट्रिक भी शामिल थी। अफगानिस्तान ने चार रन के भीतर कुल पांच विकेट गंवाए। उसका स्कोर 7.4 ओवर में 6 विकेट पर 32 रन हो गया।
नवाज ने रसूली, उमरजई और जादरान के विकेट लेकर पूरी की हैट्रिक
मोहम्मद नवाज ने छठे ओवर की पांचवीं, छठी तथा आठवें ओवर की पहली गेंद पर क्रमशः दारविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई और इब्राहिम जादरान के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर करीम जनत को भी पवेलियन की राह दिखाई। इस स्पेल ने अफगानिस्तान का दम तोड़ दिया। नवाज ने बाद में राशिद खान को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए।
नतीजा यह हुआ कि अफगानिस्तान की पूरी टीम 15.5 ओवर में महज 66 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से सिर्फ सेदिकुल्लाह अटल (13 रन) और कप्तान राशिद खान (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए, जबकि तीन बल्लेबाज बिना खाते खोले पवेलियन लौटे। पाकिस्तान की यह जीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि अगले हफ्ते उसकी एशिया कप में अफगानिस्तान से भिड़ंत हो सकती है।

दूसरा T20I मैच जिसमें सबसे ज्यादा हुई स्पिन गेंदबाजी
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच में 29.5 ओवर स्पिन गेंदबाजी हुई। दो पूर्ण सदस्य टीमों वाले पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 29.5 ओवर स्पिन गेंदबाजी का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जो 2023 में लखनऊ में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले 30 ओवरों से सिर्फ एक गेंद कम है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अफगानिस्तान का सबसे कम ऑल-आउट स्कोर
56 रन: बनाम दक्षिण अफ्रीका, तारूबा, 2024
66 रन: बनाम पाकिस्तान, शारजाह, 2025
72 रन: बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
80 रन: बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2010
80 रन: बनाम इंग्लैंड, कोलंबो (रिपब्लिकन), 2012
पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान के लिए 5 विकेट
5/3: सूफियान मुकीम बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2024
5/6: उमर गुल बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2009
5/6: उमर गुल बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2013
5/14: इमाद वसीम बनाम वेस्टइंडीज, दुबई 2016
5/19: मोहम्मद नवाज बनाम एएफजी, शारजाह, 2025
5/30: हसन अली बनाम BAN, लाहौर, 2025
इन खिलाड़ियों संग उतरी थीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दारविश रसूली, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारुकी।