Pak vs Eng: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला गया। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में काफी मजबूत दिख रही थी, लेकिन फिर भी इंग्लैंड ने ऐसा खेल दिखाया कि मैच को पारी और 47 रन से जीत लिया। यानी साफ तौर पर पाकिस्तान जिस स्थिति में थी वहां से किसी भी टीम के लिए हारना तो मुमकिन नहीं होता है, लेकिन ऐसा हुआ। पाकिस्तान की इस हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने शान मसूद की कप्तानी वाली इस टीम को टेस्ट इतिहास का सबसे खराब टीम करार दिया।

वॉन ने पाकिस्तान को खराब टीम करार दिया

पाकिस्तान की हार से बाद माइकल वॉन ने इस टीम पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें अपने टेस्ट इतिहास की सबसे खराब टीम करार दिया। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 556 रन का विशाल स्कोर बनाया था, फिर भी इस टीम ने इंग्लैंड के सामने हथियार डाल दिए। इस हार के बाद पाकिस्तान टेस्ट इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई जिसने पहली पारी में 550 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया फिर भी मैच गंवा दिया। वहीं इंग्लैंड ने इस मैच में गजब का प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के 556 के जवाब में 7 विकेट पर 823 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और मैच को जीतने में सफल रहा।

जैक लीच की वॉन ने की तारीफ

इस मैच में पाकिस्तान के मुकाबले इंग्लैंड की गेंदबाजी ज्यादा अच्छी रही और इसकी वजह से ही मेजबान टीम दूसरी पारी में 220 के स्कोर पर ही निपट गई। इस पिच पर शुरुआत में गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी, लेकिन बाद में इंग्लैंड को इसका फायदा मिला। पाकिस्तान की हार के बाद वॉन मेजबान टीम के चयन और उनकी रणनीति को लेकर हैरान नजर आए। वॉन ने सुझाव दिया कि इस मैच में फिंगर स्पिनर को प्राथमिकता दी जानी चाहिए था। उन्होंने जैक लीच की तारीफी की जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 8 विकेट लिए। उन्होंने कहा कि मैं शोएब बशीर को जैक लीच के मुकाबले ज्यादा बेहतर स्पिनर मानता हूं, लेकिन मुल्तान में लीच ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया।