भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से अब बांग्लादेश बाहर हो चुका है। इसके बावजूद पाकिस्तान की तरफ से बेफिजूल में इस विवाद को तूल दिया जा रहा है। बांग्लादेश की तरफ से इस मामले को आगे नहीं बढ़ाने के बयान के बावजूद पाकिस्तान लगातार अपनी गीदड़भभकियों से भारत और आईसीसी को धमकाने की कोशिश कर रहा है।

अब इसको लेकर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की तरफ से दो टूक बयान आया है। उन्होंने साफतौर पर कह दिया है कि पाकिस्तान की तरफ से बिना किसी वजह के बांग्लादेश को उकसाया और भड़काया जा रहा है। इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मीडिया समिति के अध्यक्ष ने साफ कर दिया था कि वह स्कॉटलैंड को शामिल करने के आईसीसी के फैसले को चैलेंज नहीं करेंगे

BCCI उपाध्यक्ष ने दिया पाकिस्तान को जवाब

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मुद्दे पर साफतौर पर कहा,”पाकिस्तान बिना किसी मतलब के इस मामले में कूद रहा है और बांग्लादेश को उकसा रहा है। हर कोई जानता है कि पाकिस्तान ने बांग्लादेशियों पर कितने अत्याचार किए थे। अब वह बांग्लादेश को भड़का रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है।”

अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी से हैरान कीवी खिलाड़ी, मैच के बाद चेक किया बैट; वीडियो जमकर हुआ वायरल

उन्होंने यह भी कहा,”हम चाहते थे बांग्लादेश आए और वर्ल्ड कप खेले। हमने पूरी तरह सुरक्षा का भी आश्वासन दिया था, लेकिन उन्होंने अपना फैसला कर लिया था, तो आखिरी वक्त पर पूरे शेड्यूल को बदलना आसान नहीं था। इसी कारण स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में एंट्री दी गई।”

बांग्लादेश को भारी पड़ी जिद

बांग्लादेश को अपनी जिद ही भारी पड़ गई है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने तक इस मुद्दे ने तूल पकड़ा। बांग्लादेश की तरफ से इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आने और श्रीलंका में मैच शिफ्ट करने की जिद की गई। आईसीसी ने इसे नहीं माना और आईसीसी बोर्ड के 16 में से 14 सदस्यों ने भी ऐसी जिद की स्थिति में बांग्लादेश को बाहर करने और स्कॉटलैंड को शामिल करने के लिए वोट किया।