जून में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सैलरी के मामले में पाकिस्तान के क्रिकेटर्स सबसे बुरी हालत में हैं। ये खुलासा ईएसपीएन क्रिसिनफो की ओर से हुए एक सर्वे में हुआ है। सर्वे में सामने आया है कि पाकिस्तान के क्रिकेटर्स बाकी देश के क्रिकेटर्स की तुलना में कम पैसे कमाते हैं।
हालांकि पाकिस्तान के कुछ टॉप क्रिकेटर्स बाकी देशों के क्रिकेटर्स के बराबर पैसे कमा लेते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें साल में ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने पड़ते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस वक्त आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा है और इसका असर वहां के क्रिकेटर्स को मिलने वाले पैसों पर भी पड़ रहा है। जहां पीसीबी इस वक्त पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट वापस लाने की कोशिशों में है तो वहीं डॉन के मुताबिक हाल ही में हुए सर्वे ने ये खुलासा किया है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स सैलरी के मामले में सबसे कम पैसे कमाने वाले क्रिकेटर्स हैं।
ईएसपीएन क्रिसिनफो के सर्वे में ये बात सामने आई है कि पाकिस्तान के टॉप कॉनेट्रैक्टेड खिलाड़ियों का वार्षिक अनुचर शुल्क आयरलैंड के टॉप कॉनेट्रैक्टेड खिलाड़ियों से भी कम है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के टॉप खिलाड़ी का वार्षिक अनुचर शुल्क 74,014 डॉलर है तो वहीं आयरलैंड के टॉप खिलाड़ी का वार्षिक अनुचर शुल्क 75,000 डॉलर है। आयरलैंड के टॉप खिलाड़ियों का वार्षिक अनुचर ना केवल पाकिस्तान के टॉप खिलाड़ियों से ज्यादा है बल्कि बांग्लादेश और जिम्बावे के खिलाड़ियों से भी ज्यादा है। वह तो नियमित क्रिकेट के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ी एक वर्ष में आयरिश क्रिकेटर से अधिक कमा लेते हैं। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि पीसीबी वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बराबर ही रेवेन्यू हासिल करता है, लेकिन जब तीनों देशों की तुलना की जाए तो अनुचर राशि में काफी अंतर दिखाई देता है।
बता दें कि ईएसपीएन क्रिसिनफो के सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मैच फीस और कॉन्ट्रैक्ट से पैसा कमाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पहले नंबर पर हैं तो इंग्लैंड के जॉय रूट दूसरे नंबर पर हैं। स्टीव स्मिथ की कमाई 1.47 मिलियन डॉलर है तो वहीं जॉय रूट की कमाई 1.38 मिलियन डॉलर है और विराट कोहली हर साल 1 मिलियन डॉलर कमाते हैं। अगर सबसे कम कमाने वाले किसी क्रिकेट कप्तान की बात करें तो जिम्बावे के कप्तान की कमाई सबसे कम है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान ग्रीम क्रीमर की कमाई 0.09 मिलियन डॉलर है और बांग्लादेश के कप्तान शकीब-अल-हसन की कमाई थोड़ी ज्यादा यानी 0.14 मिलियन डॉलर है।