इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई 29 सदस्य पाकिस्तान क्रिकेट टीम से तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरिस सोहेल निजी कारणों से हट गए। उनकी जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 36 साल के सोहेल खान और 19 साल के हैदर अली को चुना है। सोहेल खान की चौथी बार टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

उन्होंने 2009 में टेस्ट डेब्यू किया था। एक मैच के बाद उन्हें दूसरी बार 2011 में मौका मिला। उसके बाद वह 2016 में टीम में चुने गए। 2016 में इंग्लैंड दौरे में उनकी कमाल की गेंदबाजी की थी। तब उन्होंने वहां दो मैच में दो बार 5-5 विकेट लिए थे। हालांकि, इसके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वे ड्रॉप कर दिए गए थे।

सोहेल का कायदे-आजम ट्रॉफी के हालिया सीजन में भी प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 9 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। पीसीबी ने हैदर अली को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह दी है। हैदर अली ने इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में भी शानदार खेल दिखाया था। टीम में काशिफ भट्टी भी शामिल किए गए हैं। काशिफ ने भी अब तक पाकिस्तान के लिए डेब्यू नहीं किया है।

पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम इस प्रकार है : आबिद अली, फखर जमान, इमाम-उल-हक, शान मसूद, अजहर अली, बाबर आजम (टेस्ट उप-कप्तान और टी20 कप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान, यासिर शाह।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अगस्त में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड की टीम इससे पहले जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:

तारीखमैचमैदानभारतीय समयानुसार
30 जुलाई-03 अगस्तइंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट मैचलॉर्ड्स, लंदनदोपहर 3:30 बजे
07 अगस्त- 11 अगस्तइंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, दूसरा टेस्ट मैचओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टरदोपहर 3:30 बजे
20 अगस्त- 24 अगस्तइंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, तीसरा टेस्ट मैचट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघमदोपहर 3:30 बजे
29 अगस्त, शनिवारइंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पहला टी20 इंटरनेशनलहेंडिग्ले, लीड्सरात 9:30 बजे
31 अगस्त, सोमवारइंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, दूसरा टी20 इंटरनेशनलसोफिया गार्डंस, कार्डिफशाम 7:00 बजे
02 सितंबर, बुधवारइंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, तीसरा टी20 इंटरनेशनलद रोज बाउल, साउथैम्पटनरात 11:00 बजे