Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam ul haq) ने कहा कि क्या इंजमाम उल हक (Inzamam ul haq) का भतीजा होना कोई गुनाह है। इमाम उल हक (Imam ul haq) ने कहा उन्हें चाचा के कारण बहुत बातें सुनने को मिलती है। इमाम उल हक (Imam ul haq) ने कहा कि चाचा के साथ लोग मेरी तुलना करते है तो मुझे गुस्सा आता था। कभी-कभी मन करता था कि चाचा को बता दूं कि आपका भतीजा हूं इसमें मेरी क्या गलती है।

Imam ul haq ने कहा इसमें मेरी क्या गलती

इमाम ने यह भी स्वीकार किया कि कभी-कभी, उन्हें इंजमाम के पास जाने और पाकिस्तान के महान खिलाड़ी से तुलना किए जाने पर अपनी निराशा के बारे में बात करने का मन करता था। पाकिस्तान क्रिकेट के साथ एक इंटरव्यू में इमाम ने कहा, ‘सच बताऊ तो दिल काफी दफा किया है कि चाचू को बोलू मेरी क्या गलती थी।’

इमाम उल हक ने कहा कि लोग कहते हैं कि मैंने इसे अच्छी तरह से हैंडल किया, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं सिर्फ समय के साथ चलता गया क्योंकि मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। मैं पाकिस्तान टीम में दो अंडर-19 वर्ल्ड कप, 45 फर्स्ट क्लास मैच और कायद-ए-आजम में 50 के औसत से रन बनाने के बाद मुझे टीम में शामिल किया गया था।

Babar Azam ने किया सपोर्ट

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर के शुरुआती दौर के दौरान टीम के कप्तान बाबर आजम से लगातार समर्थन मिलने पर धन्यवाद दिया। इमाम ने कहा कि बाबर आजम ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। हमने साथ में काफी क्रिकेट भी खेली है। अगर कोई दिक्कत होती तो बाबर आजम और मैं उसपर काफी चर्चा भी करते है।

इमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। टेस्ट और वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इमाम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 96 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इमाम ने अब तक पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 54 वनडे मैच खेले हैं।