पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ कंधे की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 30 साल के हारिस रऊफ को शनिवार को पिछले मैच में कराची किंग्स के खिलाफ हसन अली का एक कैच पकड़ने के दौरान यह चोट लगी थी। उन्होंने इस कैच को डाइव लगाकर पूरा किया था। इस चोट से रिकवर होने के लिए रऊफ को 4-6 हफ्ते का समय लग सकता है।

हारिस का बाहर होना लाहौर कलंदर्स के लिए झटका

लाहौर कलंदर्स के मेडिकल सपोर्ट स्टाफ ने हारिस रऊफ को लेकर बताया है कि उस कैच को लेने के दौरान ही उन्हें चोट लगी थी। इंजरी के तुरंत बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था और स्कैन कराया गया था। उनकी चोट सीरियस है, जिसके कारण उन्हें रिकवरी में 4-6 हफ्ते का समय लग सकता है। बता दें कि हारिस रऊफ ने इस सीजन के अभी सिर्फ 4 ही मैच खेले थे। रऊफ का बाहर होना उनकी टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि लाहौर कलंदर्स लगातार चार मैच हार चुकी है।

रऊफ ने खेले पीएसएल के बस 4 मैच

लाहौर कलंदर्स ने कराची किंग्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 22 रन देकर 1 विकेट लिया था। हारिस रऊफ ने इस सीजन के खेले 4 मैचों में सिर्फ 2 ही विकेट हासिल किए थे। बता दें कि हारिस रऊफ का भारत में वर्ल्ड कप भी अच्छा नहीं रहा था। विश्व कप में भी वह संघर्ष करते नजर आए थे। पाकिस्तान ग्रुप स्टेज पर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।

हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए 66 टी20, 37 वनडे और सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है। टी20 में उनके नाम 90 विकेट, वनडे में 69 तो टेस्ट में 1 विकेट है। इसके अलावा बात करें लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स की मैच की तो, कराची ने 2 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।