पाकिस्तानी के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को बड़ी खुशखबरी मिली है। अफरीदी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने पोस्ट करके बताया कि उनकी जिंदगी में नन्हीं परी आई है। 47 साल का यह क्रिकेटर नाना बन गया है। शाहिद अफरीदी चार महीने में दूसरी बार नाना बने हैं।
शाहिद अफरीदी दूसरी बार बने नाना
शाहिद अफरीदी चार महीने पहले नाना बने थे जब उनकी बेटी अंशा ने बेटे को जन्म दिया था। अंशा पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन अफरीदी की पत्नी है। इस बार शाहिद अफरीदी की दूसरी बेटी अक्सा मां बनी हैं। अफरीदी ने इंस्टाग्राम पर नातिन के पैरों की तस्वीर शेयर की है।
शाहिद अफरीदी ने किया पोस्ट
शाहिद ने पोस्ट में फैंस से भी खास अपील की। उन्होंने लिखा, ‘अलहमदुलिल्लाह, अल्लाह ने अक्सा और नसीर को खूबसूरत बेटी आयरा से नवाजा है। बेटियां अल्लाह की दया का रूप है और अनमोल आशीर्वाद है। हमें अपनी दुआ में शामिल करें।’ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की पांच बेटियां हैं. जिनका नाम अक्सा, अंशा, अजवा, अस्मारा और अरवा है. अक्सा शाहिद अफरीदी की सबसे बड़ी बेटी हैं।
शाहिद ट्रॉफी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बयान दिया
शाहिद अफरीदी ने कुछ समय पहले यह बयान दिया था कि भारत और पाकिस्तान को क्रिकेट के लिए एकसाथ आ जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट एक महत्वपूर्ण मुहाने पर है और 1970 के दशक के बाद शायद अपनी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक का सामना कर रहा है।”
शाहिद अफरीदी ने आगे लिखा,”अब समय आ गया है कि मतभेदों को भुलाएं और खेल को हमें एकजुट करने दें। यदि इतिहास में विभाजित देश ओलंपिक भावना में एक साथ आ सकते हैं, तो हम क्रिकेट के लिए – और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते? इस खेल के संरक्षक के रूप में, हम क्रिकेट के प्रति अपने अहंकार को काबू में रखने और इसके विकास और भावना पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बाध्य हैं.”