पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर निदा डार इस समय एक्स पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत के फैंस भी इस क्रिकेटर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसकी वजह है रोहित शर्मा और विराट कोहली। निदा डार ने इन स्टार खिलाड़ियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी जिसके बाद वह दोनों देशों में ट्रोल हो रही है।

निदा डार हुईं ट्रोल

निदा डार ने एक्स पर रोहित शर्मा- विराट कोहली और भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की तस्वीर शेयर की। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत बधाई। रोहित शर्मा और विराट कोहली को खास शाउटआउट। इन लोगों ने वर्ल्ड क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है। उनकी लीडरशिप, स्किल और डेडिकेशन से इस दुनिया को बहुत प्रेरणा मिला है। हैप्पी रिटायरमेंट्स लेजेंड्स।’

निदा ने विराट-रोहित के लिए किया ट्वीट

निदा डार ने यह ट्वीट टीम इंडिया के जीतने के दो महीने बाद किया है। भारत ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप जीता था। यही कारण है कि फैंस ने निदा को ट्वीट किया। कुछ ने कहा कि निदा डार को दो महीने बाद याद आया है। वहीं कुछ के मुताबिक निदा डार टाइम ट्रैवल करने गईं और वहीं अटक गई। एक यूजर ने लिखा कि इतनी देर कैसे हो गई।

निदा डार ने वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भी किया था पोस्ट

निदा डार ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भी ट्वीट किया था। वह भी ठीक ऐसा ही ट्वीट था। ऐसे में यह साफ नहीं है कि आखिर उन्होंने दोबारा ऐसा क्यों लिखा। ट्रोल होने के बाद डार ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। हालांकि अब पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए हैं। डार पाकिस्तान की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं। महिला एशिया कप 2024 के बाद निदा डार को कप्तानी से हटा दिया गया था। अगले महीने यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की युवा तेज गेंदबाज फातिमा सना को नया कप्तान चुना गया है।