इंग्लैंड में पाकिस्तान के बल्लेबाज हैदर अली आपराधिक जांच में फंस गए हैं। जानकारी के अनुसार खिलाड़ी को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खिलाड़ी को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

पाकिस्तान शाहीन का इंग्लैंड दौरा

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार लगभग तीन दिन पहले (3 अगस्त को), पाकिस्तान के लिए दो वनडे और 35 टी20 मैच खेल चुके 24 वर्षीय हैदर को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने होव में गिरफ्तार कर लिया था। उस समय यह दाएं हाथ का बल्लेबाज बेकेनहाइम में एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान शाहीन का प्रतिनिधित्व कर रहा था। पाकिस्तान शाहीन के इंग्लैंड दौरे पर हैदर अली सीनियर खिलाड़ी थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास XI के खिलाफ तीनों 50 ओवर के मैच और दो तीन दिवसीय मैच भी खेले।

राजस्थान रॉयल्स को छोड़ना चाहते हैं संजू सैमसन, फ्रेंचाइजी से रिलीज या ट्रेड करने को कहा: रिपोर्ट

पाकिस्तान शाहीन के इंग्लैंड दौरे की घटना

पीसीबी ने कहा कि उसे ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस द्वारा की जा रही एक आपराधिक जांच के बारे में जानकारी मिली है। पीसीबी ने एक बयान में कहा, “यह जांच पाकिस्तान शाहीन के हालिया इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई एक घटना से संबंधित है। अपने खिलाड़ियों के हितों और कानूनी अधिकारों को सुनिश्चित करने के कर्तव्य और जिम्मेदारी के अनुरूप पीसीबी ने यह सुनिश्चित किया है कि हैदर अली को इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अपने अधिकारों की रक्षा के लिए उचित कानूनी सहायता मिले।”

हैदर अली अस्थायी रूप से सस्पेंड

पीसीबी ने आगे कहा, “पीसीबी यूनाइटेड किंगडम की कानूनी प्रक्रियाओं का पूरा सम्मान करता है और जांच को अपनी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार चलने देने के महत्व को समझता है। ऐसे में पीसीबी ने हैदर अली को तत्काल प्रभाव से चल रही जांच के परिणाम आने तक अस्थायी रूप से सस्पेंड करने का निर्णय लिया है।”