पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम इन दिनों अपनी खराब फॉर्म को लेकर सुर्खियों में हैं। एक समय विराट कोहली के साथ तुलना किए जाने वाले बाबर की बल्लेबाजी पिछले कुछ समय से आलोचनाओं के घेरे में है। उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतकीय पारी साल 2023 के एशिया कप के दौरान आई थी।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने बाबर आजम की मौजूदा खराब फॉर्म पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बाबर या तो अहंकारी हैं या फिर इतने शर्मीले कि वह अपने सीनियर्स से सलाह लेने में हिचकिचाते हैं। जहीर ने कहा कि मुझे लगता है कि बाबर को या तो अहंकार की समस्या है या वह अपनी मौजूदा स्थिति से उबरने के लिए सीनियर्स से सलाह लेने में बहुत शर्माता है।

उन्होंने कुछ उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे पूर्व क्रिकेटरों ने सलाह लेकर अपने खेल में सुधार किया था। साल 2016 में यूनिस खान ने मोहम्मद अजहरुद्दीन से बात की थी और इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ा था। मैंने भी 1989-90 में भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान अजहरुद्दीन को उनकी बल्लेबाजी की ग्रिप बदलने की सलाह दी थी, जब वह रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। सईद अनवर ने सुनील गावस्कर से सलाह ली थी।

जहीर ने बाबर की बल्लेबाजी तकनीक पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बाबर का मौजूदा स्टांस पहले की तुलना में काफी बंद है, जिसके कारण उन्हें गेंद की गति के हिसाब से खुद को समायोजित करने का समय नहीं मिलता। इस वजह से वह अपनी टाइमिंग में चूक रहे हैं और जल्दी आउट हो रहे हैं।

खराब फॉर्म का सिलसिला

बाबर आजम की खराब फॉर्म केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक सीमित नहीं है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भी उनकी टीम पेशावर जाल्मी के लिए वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। हाल ही में खेले गए दो मैचों में उन्होंने केवल 1 और 0 रन बनाए। उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतकीय पारी साल 2023 के एशिया कप में आई थी, जिसके बाद से वह लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।

शोएब अख्तर की तीखी आलोचना

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मैच में बाबर की नाकामी ने आलोचनाओं को और हवा दी। इस मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और बाबर केवल 23 रन बनाकर आउट हो गए। इस हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ‘गेम ऑन है’ शो में बाबर को ‘धोखेबाज’ करार दिया और कहा, हम बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं।

शोएब ने यह भी कहा कि बाबर ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे देशों में कभी भी पाकिस्तान को जीत नहीं दिलाई और वह कभी प्लेयर ऑफ द सीरीज नहीं बने। उनकी इस तीखी टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया।

चैंपियंस ट्रॉफी में निराशा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। बाबर की खराब फॉर्म इस दौरान लगातार चर्चा का विषय बनी रही। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया।

क्या है बाबर का भविष्य?

बाबर आजम की मौजूदा फॉर्म और उन पर हो रही आलोचनाओं ने उनके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहीर अब्बास जैसे दिग्गजों का मानना है कि अगर बाबर अपनी तकनीक पर काम करें और सीनियर्स से सलाह लें तो वह अपनी पुरानी लय हासिल कर सकते हैं। वहीं शोएब अख्तर जैसे पूर्व खिलाड़ियों की तीखी आलोचनाएं उनके लिए चुनौती बन रही हैं।